Ram Mandir: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया, प्रेसिडेंट ने जाहिर की खुशी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य श्री राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.

(Photo : X)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) को अयोध्या (Ayodhya) में श्री राम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य श्री राम मंदिर (Ram Mandir) के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. विश्व हिंदू परिषद ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को न्योता दिया है. यह ऐतिहासिक अवसर भारत के करोड़ों राम भक्तों के लिए बेहद खास होने वाला है और राष्ट्रपति का इस पवित्र आयोजन में उपस्थित होना इस महत्व को और भी बढ़ा देगा.

विश्व हिंदू परिषद ने ट्वीट करते हुए कहा कि- 'आज भारत की महामहिम राष्ट्रपति आदरणीया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को 22 जनवरी को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण सौंपा. उन्होंने इस पर अत्यंत हर्ष व्यक्त किया तथा कहा कि अयोध्या आने व दर्शन करने का शीघ्र समय तय करेंगी. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सम्पर्क प्रमुख श्री राम लाल, विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय कार्याध्यक्ष श्री आलोक कुमार व मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री नृपेंद्र मिश्रा उपस्थित रहे.'

राम नगरी अयोध्या इन दिनों भक्ति और हर्षोन्माद से सराबोर है. 22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी रामभक्तों में अपार उत्साह है. हर तरफ राम-नाम का जप हो रहा है और मंदिर के निर्माण का हर पल एक त्योहार की तरह मनाया जा रहा है.

अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा सात हजार विशेष अतिथि और चार हजार संतों की मौजूदगी में पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि यानी 22 जनवरी 2024 को होगी. साथ ही इस ऐतिहासिक मौके में विश्वभर के 50 देशों और सभी राज्यों के लगभग 20 हजार लोग उपस्थित होंगे.

बता दें, 22 जनवरी 2024 को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होगें. राम मंदिर में मूर्ति स्थापना का समय 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा. प्राण प्रतिष्ठा के लिए मात्र 84 सेकेंड के लिए प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त रहेगा

 

Share Now

\