VIDEO: ग्रेटर नोएडा में बिल्डिंग के फ्लैट में उगाया जा रहा था प्रीमियम गांजा, डार्क वेब के माध्यम से आरोपी करता था बिक्री, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा की पुलिस ने एक अपार्टमेंट के फ्लैट से प्रीमियम गांजे की खेती का भंडाफोड़ किया है. आरोपी फ्लैट में ही गांजे की खेती कर रहा था. पुलिस ने इस मामले में एक को गिरफ्तार किया है.
ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा की पुलिस ने एक अपार्टमेंट के फ्लैट से प्रीमियम गांजे की खेती का भंडाफोड़ किया है. आरोपी फ्लैट में ही गांजे की खेती कर रहा था. पुलिस ने इस मामले में एक को गिरफ्तार किया है.
आरोपी अत्याधुनिक टेक्निक का इस्तेमाल कर गांजे की खेती घर में ही कर रहा था. पुलिस के मुताबिक आरोपी डार्क वेब के जरिये इस गांजे की सप्लाई करता था.जानकारी के मुताबिक़ बीटा-2 पुलिस, नारकोटिक्स सेल और इकोटेक-1 पुलिस ने पार्श्वनाथ सोसाइटी के एक फ्लैट में रेड मारी, जहां से प्रीमियम गांजे की खेती करनेवाले आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: कपास की खेती की आड़ में हो रही थी गांजे की खेती, इंदौर में नारकोटिक्स ने जब्त किए गांजे के 400 से ज्यादा पौधे, आरोपी हुआ फरार
फ्लैट में हो रही थी प्रीमियम गांजे की खेती
पुलिस के मुताबिक़ इस तरीके से इन डोर फार्मिंग करना ये एक नई अपराधिक प्रवृत्ति है. इस घटना के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है क्या , इसमें और भी लोग शामिल है. पुलिस ने इस मामले में पौधे और उपकरण जब्त किए है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @MahendrMahii नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.