प्रीति जिंटा के एक्स बॉयफ्रेंड नेस वाडिया को जापान की अदालत ने सुनाई 2 साल की सजा,अवैध रूप से ड्रग्स रखने का था आरोप

नेस वाडिया आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के को-ओनर भी हैं

नेस वाडिया (Photo Credits: PTI)

प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के एक्स-बॉयफ्रेंड नेस वाडिया (Ness Wadia) और आईपीएल टीम (IPL team) के को-ओनर नेस वाडिया (Ness Wadia) को जापान (Japan) में अवैध रूप से नशीली पदार्थ (Drugs) रखने के जुर्म में दो साल की सजा सुनाई गई है. फाइनेंशियल टाइम्स की खबर के अनुसार, नेस वाडिया के पास मार्च में 25 ग्राम कैनाबिस रेसिन (Cannabis Resin) पाई गई थी जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया था.

रिपोर्ट में बताया गया कि नेस वाडिया को मार्च में जापान में गिरफ्तार किया गया. आपको बता दें कि नेस वाडिया नुस्ली वाडिया (Nusli Wadia) के बेटे और वाडिया ग्रुप के वारिस भी हैं. नेस को जापान के न्यू चिटोस एयरपोर्ट, होक्काइदो (New Chitos Airport, Hokkaido) में इन नशीली पदार्थों के साथ पकड़ा गया था.

ये भी पढ़ें: एक्स बॉयफ्रेंड नेस वाडिया ने प्रीती जिंटा के ‘गो एयर’ फ्लाइट में चढ़ने पर लगाई पाबंदी, एयरपोर्ट पर जमकर मचा बवाल

जापान में ये सभी ड्रग्स बैन हैं और ऐसे में नेस को पुलिस ने इसके साथ गिरफ्तार कर लिया. बाद में अपनी गिरफ्तारी के दौरान नेस ने भी इन ड्रग्स को रखने के अपने जुर्म को कबूल किया था.

आपको बता दें कि नेस वाडिया अभिनेत्री प्रीति जिंटा के साथ अपने विवाद के चलते भी काफी सुर्खियों में थे.

Share Now

\