Indian Army First Woman Subedar: नारी शक्ति का बेजोड़ उदाहरण, प्रीति रजक बनीं सेना की पहली महिला सूबेदार!
(Photo : X)

नयी दिल्ली, 27 जनवरी: भारतीय सेना में पदोन्नत होने के बाद हवलदार प्रीति रजक शनिवार को सूबेदार का पदल हासिल करने वाली पहली महिला बन गई हैं. वह एक चैंपियन ट्रैप शूटर हैं. सूबेदार रजक दिसंबर 2022 में सेना की सैन्य पुलिस कोर में शामिल हुई थी. सेना ने कहा,''भारतीय सेना के साथ-साथ देश की महिलाओं के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है. आज ट्रैप शूटर हवलदार प्रीति रजक को सूबेदार के पद पर पदोन्नत किया गया.''

उसने कहा,"सूबेदार प्रीति रजक अब भारतीय सेना की पहली महिला सूबेदार हैं. उनकी उपलब्धि नारी शक्ति का एक असाधारण प्रदर्शन है." वह शूटिंग में हवलदार के रूप में सेना में नामांकित पहली मेधावी खिलाड़ी थीं. रजक ने चीन के हांगझाउ में आयोजित 19वें एशियाई खेलों के दौरान ट्रैप में महिला टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता था.

सेना ने एक बयान में कहा कि उनके असाधारण प्रदर्शन के आधार पर उन्हें सूबेदार के पद पर पदोन्नत किया गया. सूबेदार रजक वर्तमान में भारत (ट्रैप महिला स्पर्धा) में छठे स्थान पर हैं और पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 की तैयारी के लिए आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट (एएमयू) में प्रशिक्षण ले रही हैं.

सेना ने कहा,''उनकी महान उपलब्धि युवा महिलाओं की पीढ़ियों को भारतीय सेना में शामिल होने के लिए आगे आने के साथ-साथ पेशेवर शूटिंग में अपने लिए जगह बनाने के लिए प्रेरित करेगी.'' उसने कहा कि आज पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार विजेता सूबेदार मेजर और मानद लेफ्टिनेंट जीतू राय को उनकी सराहनीय सेवा के लिए सूबेदार मेजर और मानद कैप्टन के पद पर पदोन्नत किया गया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)