वैश्विक स्तर पर DD International बनेगा भारत की आवाज, प्रसार भारती करेगा अंतरराष्ट्रीय चैनल की स्थापना
प्रसार भारती (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: प्रसार भारती (Prasar Bharati) ने वैश्विक मंचों पर भारत के नजरिये को मजूबत आवाज देने के लिए दूरदर्शन इंटरनेशनल (DD International) चैनल लांच करने की दिशा में पहला कदम बढ़ा दिया है. प्रसार भारती द्वारा जारी EOI में लिखा है, "दूरदर्शन के लिए वैश्विक उपस्थिति बनाने और भारत के लिए एक अंतरराष्ट्रीय आवाज स्थापित करने के रणनीतिक उद्देश्य को देखते हुए, डीडी इंटरनेशनल की स्थापना की परिकल्पना की गई है." वैश्विक चैनल का उद्देश्य "विश्वसनीय, संपूर्ण और सटीक वैश्विक समाचार सेवा के माध्यम से आधिकारिक वैश्विक मीडिया स्रोत बनना है."

वैश्विक दर्शकों को भारत की कहानी बताने के साथ-साथ डीडी इंटरनेशनल का उद्देश्य घरेलू और साथ ही वैश्विक स्तर पर प्रचलित विभिन्न मुद्दों पर देश के दृष्टिकोण को बताना है. ईओआई में प्रसार भारती ने कहा, इसका एक अन्य उद्देश्य "भू-राजनीति और वैश्विक अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण से दुनिया भर के प्रमुख हितधारकों के भीतर भारत के रणनीतिक हस्तक्षेप के लिए माइंडशेयर" बनाना है.

द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार, डीडी अधिकारियों ने कहा कि ऐसा लगा कि शोर में भारत का दृष्टिकोण खो रहा है. इसलिए चैनल को 24*7 वैश्विक न्यूजरूम के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है जो कुशलतापूर्वक सटीक समाचारों को दुनिया के सामने ला सके.

प्रसार भारती ने डीडी इंटरनेशनल की स्थापना पर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट प्रदान करने के लिए परामर्श सेवा को आमंत्रित करते हुए रुचि की अभिव्यक्ति जारी की है. वर्तमान में डीडी की अंतरराष्ट्रीय पहुंच अन्य देशों में चुनिंदा सार्वजनिक प्रसारकों के साथ द्वि-पार्श्व वितरण व्यवस्था, ओटीटी/डीटीएच वितरण, कुछ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से है.