कांग्रेस नेता नाना पटोले के कार एक्सीडेंट पर प्रकाश आंबेडकर ने जताया संदेह
लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस उम्मीदवार की प्रचार सभा के समाप्त होने के बाद वापस लौट रहें कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले का भंडारा जिले में एक्सीडेंट हो गया. भंडारा जिले के भिलेवाडा गांव के पास ये एक्सीडेंट हुआ. इस एक्सीडेंट में कार का काफी नुकसान हुआ, जबकि कार में बैठें नाना पटोले और दुसरे किसी को भी ज्यादा चोटें नहीं लगी है.
लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस उम्मीदवार की प्रचार सभा के समाप्त होने के बाद वापस लौट रहें कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले का भंडारा जिले में एक्सीडेंट हो गया. भंडारा जिले के भिलेवाडा गांव के पास ये एक्सीडेंट हुआ. इस एक्सीडेंट में कार का काफी नुकसान हुआ, जबकि कार में बैठें नाना पटोले और दुसरे किसी को भी ज्यादा चोटें नहीं लगी है..बताया जा रहा है कि खड़ी कार को पीछे से आ रहें ट्रक ने टक्कर मार दी. पटोले के इस एक्सीडेंट के बाद राजनीति भी शुरू हो गई.
इस एक्सीडेंट के बाद कांग्रेस के नेताओं ने एक्सीडेंट को साजिश बताया , कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंढे ने इस एक्सीडेंट पर कहा था कि विरोधी पार्टी के नेताओं को समाप्त करके बीजेपी को चुनाव जीतने है क्या ? उन्होंने इस एक्सीडेंट को एक साजिश भी बताया.
तो वही अब इस एक्सीडेंट पर वंचित बहुजन आघाडी के प्रकाश आंबेडकर ने संदेह व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि जब किसी नेता का एक्सीडेंट होता है तो ऐसे मामलों को सरकार ने गंभीरता से लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव में थोड़ी बहुत चिढ़ होती ही है, यह बात नकार नहीं सकते. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इसकी जांच करनी चाहिए. उन्होंने कहा की मैं इस मामले में राज्य सरकार से मांग करूंगा. उनके अनुसार विभिन्न पार्टियों के जो महत्वपूर्ण नेता है उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा देनी चाहिए. आगे कहा की अच्छा हुआ पटोले को कुछ नहीं हुआ.