Maharashtra: गठबंधन को बचाने का ठेका अकेले हमने ही नहीं लिया है... MVA पर भड़के प्रकाश अंबेडकर
Prakash Ambedkar | Facebook

मुंबई: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में अभी तक विपक्षी गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर खटपट चल रही है. महा विकास अघाड़ी (MVA) के सीट बंटवारे पर वंचित बहुजन आघाडी (VBA) प्रमुख प्रकाश अंबेडकर (Prakash Ambedkar) ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने कहा "इंडिया गठबंधन को बचाने का ठेका अकेले हमने ही नहीं लिया है." MVA के साथ बैठक के बाद प्रकाश आंबेडकर ने कहा, सभी को मिलकर गठबंधन बचाना होगा. गठबंधन को बचाने का ठेका अकेले हमने ही नहीं लिया है. हम आखिरी दिन तक सीट शेयरिंग पर इंतजार करेंगे.

प्रकाश आंबेडकर ने कहा, MVA नेताओं के साथ सीट शेयरिंग को लेकर बैठक की थी लेकिन बैठक में कुछ फाइनल नहीं हुआ. प्रकाश आंबेडकर ने बताया कि एमवीए के साथ सीट बटवारें को लेकर आखिरकार कहा पेच फंसा है. उन्होंने कहा कि एमवीए के नेताओं ने वीबीए को चर्चा के लिए बुलाया, इसलिए हम कल बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में नतीजा निकला या नहीं निकला, इसके बारे में वो बताएंगे. हम इसपर कुछ नहीं कह सकते.

महाराष्ट्र की 48 सीटों को लेकर विपक्ष में तालमेल नहीं बैठ रहा है. महा विकास अघाड़ी में सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है. प्रकाश आंबेडकर ने कहा, 'हमने 27 सीटों की मांग नहीं की थी. हमने कुल 48 सीटों में से 27 सीटों पर पूरी तैयारी कर ली है. लेकिन बैठक में जाने पर पता चला कि उनका ही फैसला अबतक नहीं हुआ है.

प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना का 10 से 15 सीटों पर तालमेल नहीं है. उन सीटों पर क्या वो फ्रेंडली चुनाव लड़ेंगे या फिर मिलकर लड़ेंगे, ये तय होने के बाद ही हम फैसला ले सकते हैं. उन्होंने कहा, 2019 में उन्होंने हमारी 8 सीटों का नुकसान किया था. पिछले चुनाव में कांग्रेस और एनसीपी को मुस्लिम वोट मिले, लेकिन बाकी वंचित वोट नहीं ले पाए.