नमो ऐप पर बोले पीएम मोदी- मिशन मोड में सरकार बना रही है सबके लिए घर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों से बातचीत की. प्रधानमंत्री ने नमो ऐप के जरिए कहा कि हमारी सरकार मिशन मोड में काम रही है. अब 18 नहीं, 12 महीने में घर बन रहे हैं.

आवास योजना के लाभार्थियों से मोदी बोले अब 12 महीने में बन रहा है घर (Photo Credit: IANS)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों से बातचीत की. प्रधानमंत्री ने नमो ऐप के जरिए कहा कि हमारी सरकार मिशन मोड में काम रही है. अब 18 नहीं, 12 महीने में घर बन रहे हैं. सरकार बिचौलियों को हटाकर आम जनता को लाभ पहुंचा रही है. उन्होंने कहा कि जब एक व्यक्ति को उसका अपना घर मिलता है तो काफी खुशी मिलती है. कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि इस योजना का उपयोग राजनीतिक रूप से किया गया, जिसके चलते जनता को इसका लाभ नहीं मिला.

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आवास योजना के लाभार्थियों से कही यह 10 बड़ी बातें-

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाखों लोगों को मकान मिले हैं. उन्‍होंने कहा कि यह योजना का उद्देश्य प्रत्‍येक भारतीय को एक मकान उपलब्‍ध कराने का प्रयास है.

Share Now

\