
Republic Day 2025: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. भारत आने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आभार जताया है. राष्ट्रपति के एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर कहा गया कि उन्होंने भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रण स्वीकार किया. उन्होंने यह भी याद किया कि 75 साल पहले, 1950 में, इंदोनेशिया के राष्ट्रपति सुकार्नो भारत के पहले गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि थे। यह भारत और इंदोनेशिया के बीच लंबे समय से चले आ रहे संबंधों और मजबूत लोकतांत्रिक परंपरा का प्रतीक है.
वहीं इससे पहले विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया कि ‘‘राष्ट्रपति प्रबोवो भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोहों में मुख्य अतिथि भी होंगे’’बयान के अनुसार, ‘‘भारत और इंडोनेशिया के बीच हजारों वर्षों से मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं.’’ यह भी पढ़े: Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस पर यूपी पुलिस और अग्निशमन विभाग के 33 अधिकारी-जवान होंगे सम्मानित
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गणतंत्र दिवस समारोह के होंगे मुख्य अतिथि
President Droupadi Murmu received President Prabowo Subianto of Indonesia at Rashtrapati Bhavan and hosted a banquet in his honour. She thanked President Subianto for accepting the invitation to grace India’s Republic Day celebration as Chief Guest. She recalled that 75 years… pic.twitter.com/mOsEUaNhQj
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 25, 2025
वहीं इससे पहले विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया कि ‘‘राष्ट्रपति प्रबोवो भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोहों में मुख्य अतिथि भी होंगे’’बयान के अनुसार, ‘‘भारत और इंडोनेशिया के बीच हजारों वर्षों से मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं.’’
विदेश मंत्रालय ने कहा कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति की आगामी यात्रा दोनों देशों के नेतृत्व को द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा करने के साथ-साथ परस्पर हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेगी. भारत हर साल अपने गणतंत्र दिवस समारोह में शरीक होने के लिए विश्व नेताओं को आमंत्रित करता है.
पिछले साल, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गणतंत्र दिवस समारोहों में मुख�E0%A4%BE%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A5%8B+%E0%A4%97%E0%A4%A3%E0%A4%A4%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0+%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%B5%E0%A4%B8+%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%B9+%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82+%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A5%87+%E0%A4%AE%E0%A5%81%E0%A4%96%E0%A5%8D%E0%A4%AF+%E0%A4%85%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%A5%E0%A4%BF%2C+%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4+%E0%A4%86%E0%A4%A8%E0%A5%87+%E0%A4%95%E0%A5%87+%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%8F+%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%AA%E0%A4%A4%E0%A4%BF+%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%8C%E0%A4%AA%E0%A4%A6%E0%A5%80+%E0%A4%AE%E0%A5%81%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%AE%E0%A5%82+%E0%A4%A8%E0%A5%87+%E0%A4%9C%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%BE+%E0%A4%86%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0', 900, 500);" href="javascript:void(0);" title="Share on Facebook">