Power Crisis in UP: यूपी में बिजली संकट से परेशान लोग, फोन करने पर अधिकारियों से मिलते हैं कुछ ऐसा जवाब, मंत्री ए के शर्मा ने शेयर किया कॉल रिकॉर्डिंग

Power Crisis in UP: उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बिजली कटौती से लोग परेशान हैं, लेकिन बिजली विभाग उनकी समस्याओं का समाधान करने के बजाय उन्हें अनसुना कर रहा है. ऐसे ही कुछ एक रिटायर्ड अधिकारी ने जब बिजली विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क किया, तो जो जवाब मिला, वह चौंकाने वाला था. इस बातचीत का ऑडियो पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी को सौंपा गया, जिसे उन्होंने मंत्री ए के शर्मा उस कॉल रिकॉर्डिंग को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. फिलहाल बिजली विभाग के अधिकारी प्रशांत सिंह को निलंबित कर दिया गया है. लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी किस तरह से उपभोक्ताओं की बात नहीं सुनते हैं. इसका ताजा उदाहरण हैं.

मंत्री ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा:

"कई बार सांसद रह चुके एक वरिष्ठ राजनेता ने अभी-अभी अपने क्षेत्र से एक पढ़े-लिखे नागरिक की बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के साथ हुई बातचीत का ऑडियो मुझे भेजा है. यही बात मैंने तीन दिन पहले UPPCL के चेयरमैन, MD और अन्य अधिकारियों को कहा था. यह भी पढ़े: UP Power Strike: यूपी में हड़ताल की तैयारी कर रहे बिजलीकर्मियों पर योगी सरकार सख्त, नोटिस जारी, आपूर्ति बाधित होने पर होगी कड़ी कार्रवाई

यहां सुनें पूरा ऑडियो

"कड़े शब्दों में यह भी कहा था कि 1912 की टोल फ्री व्यवस्था या अन्य टेक्नोलॉजी आधारित व्यवस्था मानवीय व्यवस्था की पूरक हो सकती है. विकल्प नहीं. मैंने कहा था कि ऐसे कई गलत, असामयिक और अव्यवहारिक निर्देशों के कारण जनता को परेशानी हो रही है. अधिकारी फ़ोन उठाना बिल्कुल बंद कर चुके हैं।"

"बिजली के अधिकारियों, कर्मचारियों को एक बार पुनः कह रहा हूँ कि जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें. उनसे त्वरित और उचित भाषा में संवाद करें और समस्या का निराकरण करें। अन्यथा परिणाम भयंकर होंगे.

राजनेता का व्हाट्सएप संदेश:

"माननीय मंत्री जी, बस्ती शहर के एक बड़े मुहल्ले में सुबह 10 बजे से लाइट नहीं है. रात्रि 8 बजे तक बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के फोन ना उठाने पर अधीक्षण अभियंता बस्ती को काल करने पर उन्होंने जिस तरीके से बात की, उसे सुनकर आप स्वयं जान जाएंगे कि पब्लिक ग्रिवेंस के प्रति ये कितने संवेदनहीन हैं. बताना चाहेंगे कि जिस पूर्व अधिकारी ने बिजली अधिकारी को फोन किया वह बस्ती जिले के मूड घाट के रहने वाले हैं.