Kapil Dev On Akhilesh Yadav: युवाओं को रोजगार, प्रदेश में 24 घंटे बिजली मिल रही है तो अखिलेश यादव को परेशानी हो रही है- कपिल देव
Photo Credit: X

Kapil Dev On Akhilesh Yadav: योगी सरकार में मंत्री कपिल देव ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर बुधवार को पलटवार किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री युवाओं को रोजगार दे रहे हैं, तो उन्हें परेशानी होती है. प्रदेश में भीषण गर्मी में 24 घंटे बिजली दी जाती है, तो उन्हें परेशानी होती है. प्रदेश की सड़कें अच्छी हो रही हैं, तो उन्हें परेशानी होती है.

कपिल देव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने 7 लाख युवाओं को नौकरी दी है. हम चाहते हैं कि विपक्ष में होने के नाते वह अपनी आवाज उठाएं और हम अपना काम करेंगे. उन्होंने कहा कि वह जाति गणना की मांग कर रहे हैं. यहां मांग तो पूर्व में बिहार के पूर्व सीएम तेजस्वी यादव, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने की थी, और अब अखिलेश यादव भी इसी सुर में सुर मिला रहे हैं. संसद में अनुराग ठाकुर ने जाति को लेकर किसी का नाम नहीं लिया. यह भी पढ़ें: Lakshya Sen No Look Back Shot! पेरिस ओलिंपिक में लक्ष्य सेन ने वर्ल्ड नंबर 4 क्रिस्टी के खिलाफ खेला नो-लुक बैक शॉट, वीडियो हुआ वायरल

उन्होंने कहा, "लेकिन, मैं अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं कि जब संसद में राहुल गांधी हिंदू समाज को हिंसक बता रहे थे, तब अखिलेश यादव ने निंदा नहीं की और वह चुप रहे. मैं बस इतना कहूंगा कि इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं है." बीते दिनों लोकसभा में अनुराग ठाकुर के जाति वाले बयान पर अखिलेश यादव क्रोधित हो गए थे. अब अनुराग ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो शेयर किया है. इसमें अखिलेश यादव पूर्व में पत्रकारों से उनकी जाति पूछते हुए नजर आ रहे हैं.