Yogi Adityanathcm Oath Ceremony: आज ताजपोशी में मुलायम, मायावती और अखिलेश को खुद योगी आदित्यनाथ ने फोन कर बुलाया, पीएम मोदी समेत शामिल होंगी ये हस्तियां

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद आज (शुक्रवार) शाम में योगी अदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की एक बार फिर ताजपोशी होगी. मनोनीत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे.

पीएम मोदी और सीएम योगी (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद आज (शुक्रवार) शाम में योगी अदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की एक बार फिर ताजपोशी होगी. मनोनीत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. इसके मद्देनज़र लखनऊ के 'भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम' में तैयारियां पूरी की गई हैं. उन्हें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शपथ दिलाएंगी. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई हस्तियां शामिल होंगी. योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और अखिलेश यादव को खुद फोन कर शपथ ग्रहण समारोह का न्योता दिया है. योगी आदित्यनाथ एक बार फिर चुने गए विधायक दल के नेता; लगातार दूसरी बार बनेंगे मुख्यमंत्री

एक दिन पहले ही योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद देर शाम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. गुरुवार को राजभवन के सूत्रों ने बताया कि योगी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद देर शाम करीब 8:15 बजे राजभवन पहुंचे और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर औपचारिक रूप से सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्यपाल ने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुये 25 मार्च को अपराह्न 03.15 बजे लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रखा है.

राज्यपाल ने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुये 25 मार्च को अपराह्न 03.15 बजे लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रखा है. गौरतलब है कि हाल में संपन्न उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी को 255 सीटें मिली थी जबकि उसके सहयोगी अपना दल सोनेलाल को 12 तथा निषाद पार्टी को छह सीटों पर जीत हासिल हुई थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शीर्ष भाजपा नेता, उद्योगपति, संत शुक्रवार को दूसरे कार्यकाल के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे योगी आदित्यनाथ के विशाल शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे. बीजेपी सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे. रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी और देश के 60 से अधिक प्रमुख उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया.

'भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम' को जाने वाली सड़कों को रोशनी से सजाया गया है. मुख्य सड़क पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं आदित्यनाथ के कटआउट लगाये गये हैं. बीजेपी नीत गठबंधन ने हाल के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 403 में से 273 सीटें जीतीं. मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) की अगुवाई वाले गठबंधन को 125 सीटें मिलीं. बीजेपी प्रदेश महामंत्री जे पी एस राठौर ने बताया, “गणमान्य व्यक्तियों को निमंत्रण पार्टी और राज्य सरकार दोनों स्तरों पर भेजा जा रहा है. शपथ ग्रहण समारोह में सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है.

राज्य में विपक्षी नेताओं को भी न्योता भेजा गया है.” योगी ने व्यक्तिगत रूप से अयोध्या, मथुरा और वाराणसी के लोगों सहित 50 से अधिक संतों को निमंत्रण भेजा है. विश्व हिंदू परिषद के राज्य स्तरीय पदाधिकारी दिनेश शंकर ने 'पीटीआई-' को बताया, “श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्यों के साथ प्रमुख संतों को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है.’’

Share Now

\