लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महंत नृत्यगोपाल दास के जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान राम मंदिर निर्माण पर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का मामला समाधान की तरफ जा रहा है. योगी ने आगे कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनने में कोई शक नहीं है, वहां मंदिर जरूर बनेगा. अयोध्या में कार्यक्रम में बोलते हुए योगी ने कहा कि संत धैर्य रखें, मंदिर के बनने में कोई शुब्हा नहीं है, मंदिर जरूर बनेगा. योगी ने मंच से मंदिर बनाने का वादा किया। बता दें कि मंदिर-मस्जिद का जमीन विवाद सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है.
योगी आदित्याथ ने विपक्ष को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि आज वो भी राम मंदिर की बात करते हैं, जिन लोगों ने राम भक्तों पर गोलियां चलाई थीं. खुशी की बात है कि किसी भी बहाने यह लोग राम भक्ति की तो बात करते हैं. कांग्रेस एक तरफ राम मंदिर की बात करती है और दूसरी तरफ 2019 के बाद फैसला करने के लिए कोर्ट में अपील कर रही है. इससे साफ हो जाता है कि यह लोग क्या चाहते हैं.
When Lord Ram will shower his blessings on Ayodhya, the Ram Mandir will definitely be built & there should be no doubt about it. At least there shouldn't be any doubt among saints: UP CM Yogi Adityanath in Ayodhya pic.twitter.com/dSdbHjLTtM
— ANI UP (@ANINewsUP) June 25, 2018
यूपी के सीएम ने कहा कि भगवान राम ने हमें मर्यादा में रहना सिखाया है, हम मर्यादा में रहकर कोई भी काम करें हमें सफलता प्राप्त होगी. नदियों की सफाई पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि सृष्टि के निर्माण का आधार नदी संस्कृति रही है, लेकिन आज ये संस्कृति खत्म हो रही है. नदी की अविरलता को बनाकर रखना हमारी जिम्मेदारी है.
इससे पहले आज सुबह योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में दलितों को आरक्षण दिए जाने की मांग उठाई. सीएम योगी ने कहा कि जो दल बीजेपी को दलित विरोधी बता रहे हैं, वो इन विश्वविद्यालयों में दलितों को आरक्षण नहीं दिलवा पाए.
Those who are saying that Dalits are being discriminated against must be asked when will they raise issue of reservation for Dalits in Aligarh Muslim University & Jamia Millia University? When BHU can provide reservation for Dalits & backward students, why not AMU?: UP CM (24.06) pic.twitter.com/U22xmcxxQp
— ANI UP (@ANINewsUP) June 25, 2018
गौरतलब है कि योगी के बयान से पहले वीएचपी और राम मंदिर न्यास के संत रामविलास वेदांती ने कहा है कि 2019 के पहले कभी भी अचानक मंदिर निर्माण शुरू हो सकता है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि रामजन्म भूमि न्यास से जुड़े संत अब एक बार फिर से मंदिर निर्माण के लिए बाबरी विध्वंस के फॉर्मूले को ही अपनाने की बात करने लगे हैं. बीजेपी के पूर्व सांसद रामविलास वेदांती ने कहा, "जिस तरीके से अचानक विवादित ढांचा ध्वस्त किया गया, उसी तरीके से रातों-रात मंदिर निर्माण भी शुरू हो सकता है.