PM नरेंद्र मोदी के समर्थन में उतरे बाबा रामदेव, कहा- उनके नेतृत्व पर कोई संदेह नहीं कर सकता

योग गुरु रामदेव ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और नीतियों पर कोई संदेह नहीं कर सकता.....

योग गुरु बाबा रामदेव (Photo Credit-PTI)

मुबंई: योग गुरु रामदेव (Yog Guru Baba Ramdev) ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व और नीतियों पर कोई संदेह नहीं कर सकता. रामदेव का यह बयान तीन हिन्दी भाषी राज्यों में भाजपा की हार के बाद आया है. टाइम्स नेटवर्क (Times Network) की ओर से यहां आयोजित इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव (India Economic Conclave) में रामदेव ने कहा, ''मोदी उनमें से नहीं हैं जो वोट बैंक की राजनीति करते हैं." यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी ने अपने वादे पूरे किये, रामदेव ने कहा, "मैं इस तरह के राजनीतिक सवालों के जवाब देकर मुश्किलों को बुलावा नहीं देना चाहता, क्योंकि आपको इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनावों में मिली हार को पीछे छोड़ 2019 की तैयारियों में जुटे मोदी-शाह

मैं अब भी यही कहूंगा कि मोदी के नेतृत्व, नीयत और नीति पर कोई संदेह नहीं कर सकता. उन्होंने 100 से ज्यादा राष्ट्र निर्माण परियोजनाएं शुरू की हैं और वह कभी वोट बैंक की राजनीति में शामिल नहीं रहे." यह पूछे जाने पर कि क्या राजग के शासन काल में कालेधन का सफाया हो गया, रामदेव ने कहा "विमुद्रीकरण के बाद सारा धन बराबर हो गया, लेकिन एक बहुत बड़ा सवाल यह है कि इस रकम का इस्तेमाल कैसे किया जाना चाहिए. मुझे लगता है कि इसका इस्तेमाल कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में किया जाना चाहिए."

Share Now

\