मैं हूं पाकिस्तानी!, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी बोले-देश मोदी और अमित शाह की बपौती नहीं: मीडिया रिपोर्ट
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ( फोटो क्रेडिट - ANI )

नई दिल्ली. नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है. वही दूसरी तरफ लगातार अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी एक बार फिर चर्चा में हैं. जम्मू-कश्मीर में आंतकियो के साथ गिरफ्तार हुए डीएसपी को लेकर दिए गए बयान का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि उन्होंने एक बयान देकर राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है. पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में एक रैली के दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हां मैं पाकिस्तान हूं. तुम लोगों (मोदी-शाह) को जो करना है करे लें.

उन्होंने आगे कहा कि मुझे पाकिस्तानी कहकर बुलाया जाता है। मैं आज कहना चाहता हूं कि हां मैं पाकिस्तानी हूं. आपको जो करना है वो कर लो. यहां पर हां को हां बोलना खतरे से खाली नहीं है.राजधानी में बैठे लोग जो कहेंगे हमें मानना पड़ेगा वरना हम देशद्रोही हो जाएंगे. यह भी पढ़े-आतंकियों के साथ कश्मीर में गिरफ्तार DSP को लेकर राजनीति गरमाई, अधीर रंजन चौधरी ने कहा-पुलवामा हमले की हो जांच

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि आज हम कहां रह रहे हैं? हमें वही करने को कहा जाता है जो पीएम मोदी और अमित शाह कहते हैं. हमें ये स्वीकार्य नहीं है. भारत नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बाप का नहीं है. यह बात उन दोनों (मोदी-शाह) को समझनी चाहिए.

गौरतलब है कि इससे पहले उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ पकड़ गए डीएसपी देविंदर सिंह को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि यदि देविंदर सिंह नहीं देविंदर खान होते को आरएसएस की ट्रोल आर्मी इस मुद्दे को बहुत उछाल देती.