पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सहित विपक्षी पार्टी के नेताओं के लिए सलाह दी. सिन्हा ने विपक्षी दलों को यह चुनाव आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर दी. सिन्हा ने राहुल गांधी को हिदायत दी कि वे बिहार, झारखंड और दिल्ली में अपना गठबंधन जल्द सुनिश्चित कर दें. सत्ताधारी बीजेपी के मजबूत आलोचक सिन्हा ने यह सलाह ट्विटर पर दी. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पूयशवंत सिन्हारे विपक्ष को कहा कि अब बहुत देर हो गई है.
बता दें कि इन तीनों राज्यों में गठबंधन पर कांग्रेस अभी तक कुछ निर्णय नहीं ले पाई है. कांग्रेस द्वारा लोकसभा की 61 सीटों पर अभी फैसला होना बाकि है. बिहार में गठबंधन को लेकर कांग्रेस अभी तक असमंजस में है. बिहार में कांग्रेस आरजेडी (RJD) के साथ सीट शेयरिंग फाइनल नहीं कर पाई है. बिहार के महागठबंधन में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा-सेकुलर, लोकतांत्रिक जनता दल (LJD) और विकासशेखर इंसान पार्टी (VIP) शामिल हैं. बिहार की 40 में से 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की कांग्रेस के फॉर्मूले पर नेताओं के बीच बातचीत का दौर चला लेकिन सभी एकमत से आम सहमति से पहुंचने में असफल रहे. यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- 70 साल की रट की एक्सपायरी डेट होगी, अपने पांच वर्षों का हिसाब दीजिए
Unsolicited advice to Rahul Gandhi," pl finalise your alliances in Bihar, Jharkhand, Delhi and elsewhere today. It is already too late.
— Yashwant Sinha (@YashwantSinha) March 19, 2019
बिहार में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस की मुश्किलें खत्म होते नहीं दिख रही है. गठबंधन बचाने के लिए कांग्रेस को कुछ कुर्बानी देनी पड़ सकती है. जीतनराम मांझी के तेवरों के सहारे आरजेडी ने कांग्रेस पर 11 सीटों का दावा छोड़ने का दबाव बढ़ा दिया है. वहीं, कुछ सीटों को लेकर विकल्प भी दे दिया है. अब तक दबाव बना रही कांग्रेस अब खुद परेशानी में दिखाई दे रही है.
महागठबंधन में सीट बंटवारे माथापच्ची थमने का नाम नहीं ले रही है. बिहार के अलावा झारखंड में भी महागठबंधन के सीट फॉर्मूले का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है. माना जा रहा ही कि 24 मार्च को सीट शेयरिंग को लेकर स्थिति साफ की जा सकती है. कांग्रेस के झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से सात पर चुनाव लड़ने की संभावना है.
दिल्ली की बात करे तो यहां भी AAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर तकरार नजर आ रही है. आए दिन दोनों पार्टी के अलग-अलग नेता गठबंधन को लेकर अलग बयान दे रहे हैं. हालांकि पूर्व सीएम शीला दीक्षित कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए साफ तौर पर इनकार कर चुकी है तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी चाको का कहना है कि पार्टी के नेता दिल्ली में आप के साथ गठबंधन चाहते हैं. जल्द ही राहुल गांधी इस विषय पर अंतिम ऐलान करेंगे.