नई दिल्ली, 2 जुलाई : राष्ट्रपति चुनाव को लेकर शनिवार को नाम वापस लेने की आखिरी तारीख बीत जाने के बाद अब केवल दो ही उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) और यशवंत सिन्हा चुनावी मैदान में रह गए हैं. 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के बीच होना है.
राज्य सभा महासचिव एवं राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचन अधिकारी पी सी मोदी ने कहा कि 29 जून तक 94 व्यक्तियों के 115 नामांकन पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 107 नामांकन पत्रों को जरूरी मापदंड पूरा नहीं करने पर खारिज कर दिया गया. उन्होंने कहा कि मुर्मू और सिन्हा के नामांकन पत्र ( जो चार-चार के सेट में थे ), नियमों के मुताबिक पूरी तरह से वैध पाए गए और उन्हें स्वीकार कर लिया गया. यह भी पढ़ें : Punjab: कैप्टन अमरिंदर सिंह हो सकते हैं उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA प्रत्याशी, जानें क्या है भाजपा का मास्टर प्लान
आपको बता दें कि, एनडीए के घटक दलों के अलावा बीजू जनता दल, वाईएसआर कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और अकाली दल ने भी मुर्मू का समर्थन करने की घोषणा कर दी है. भाजपा कई अन्य राजनीतिक दलों के भी संपर्क में है और आंकड़ों के लिहाज से यह माना जा रहा है कि मुर्मू बड़े अंतर से यह चुनाव जीत सकती है.