लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कांग्रेस की जीत का जिम्मा उठाने के लिए राजनितिक मैदान में उतरी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) एक्शन मोड़ में आ गई हैं. कांग्रेस के लिए वोट की मांग के साथ प्रियंका मोदी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को घेरते हुए प्रियंका ने कहा कि योगी आदित्यनाथ उपलब्धियों की बात करते हैं लेकिन जमीन पर कुछ नहीं दिखता है. प्रियंका ने आगे कहा कि जो 56 इंच वाले हैं वो रोजगार क्यों नहीं देते हैं.
अपनी 'गंगा यात्रा' के दूसरे दिन भदोई पहुंची कांग्रेस महासचिव ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला. प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया इस आरोप की एक्सपायरी डेट है. बीजेपी कब तक यही रट लगाएगी. अब बीजेपी को यह बताना चाहिए कि उन्होंने 5 सालों में सत्ता में रहकर क्या किया? यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी की 'बोट यात्रा' पर बीजेपी का तंज, कहा- कांग्रेस के लिए चुनाव पिकनिक की तरह, सिर्फ उसी समय आते हैं
Congress General Secretary UP-East Priyanka Gandhi Vadra in Bhadohi: 'What did they do in 70 years?' argument also has an expiry date. Now they (BJP) should tell what they have done in their five years when they are in power. pic.twitter.com/VEYgPsDh4Q
— ANI UP (@ANINewsUP) March 19, 2019
सीतामढ़ी में प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर तंज करते हुए कहा कि आप कहते हैं कि आप शक्तिमान हैं, आप बड़े नेता हैं, आपका 56 इंच का सीना है. तो रोजगार क्यों नहीं दिया, क्योंकि ये इनकी दुर्बलता है. ये दुर्बल सरकार है. कांग्रेस महासचिव ने पूछा कि पांच साल में केंद्र सरकार ने क्या किया, कुछ भी नहीं किया. बता दें कि प्रियंका गांधी की बोट यात्रा का आज दूसरा दिन है. प्रियंका आज मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी के दर्शन करेंगी और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी.