Presidential Election Result: राष्ट्रपति चुनाव में दूसरे राउंड की गिनती भी पूरी हो गई है. दूसरे राउंड में द्रौपदी मुर्मू को 809 वोट मिले हैं. पहले राउंड के 540 वोट मिलाकर अबतक द्रौपदी मुर्मू को कुल 1349 वोट मिले हैं. वहीं यशवंत सिन्हा को अबतक 537 वोट मिले हैं. इसमें पहले राउंड में उनको 208 और दूसरे राउंड में उनको 329 वोट मिले. अब द्रौपदी मुर्मू को मिले कुल वोटों की वैल्यू 4.83 लाख हो गई है. वहीं यशवंत सिन्हा के कुल वोटों की वैल्यू 1.89 लाख है. Presidential Election Result 2022 Live Streaming: देश को आज मिलेंगे 15वें राष्ट्रपति, यहां देखें लाइव मतगणना.
24 जुलाई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चुने हुए नए राष्ट्रपति और केंद्रीय मंत्रिमंडल के लिए डिनर का आयोजन करेंगे. राष्ट्रपति भवन में शाम 7 बजे यह डिनर होगा.
द्रौपदी मुर्मू की जीत लगभग तय है. इसके लिए बीजेपी ने जश्न की तैयारी पूरी कर ली है. 1 लाख 35 हजार ऐसे गांव हैं जहां जश्न मनाया जाएगा. यहां आदिवासी लोगों की संख्या ज्यादा है. दिल्ली में बीजेपी रोडशो भी निकालेगी. सांसदों को भी यह काम सौंपा गया है कि वे अपने क्षेत्रों में यह बात पहुंचाए कि मोदी सरकार ने आदिवासी चेहरे को सर्वोच्च पद पर पहुंचाया है.
If I include the earlier results of Parliament, the grand total so far is 1,886 valid votes valued at 6,73,175 out of which Droupadi Murmu gets 1,349 votes valued at 4,83,299. Yashwant Sinha gets 537 votes, valued at 1,89,876 so far: PC Mody, Secretary General, Rajya Sabha pic.twitter.com/Jw9qLheobl
— ANI (@ANI) July 21, 2022
राष्ट्रपति चुनाव में 776 सांसदों और 4,033 निर्वाचित विधायकों समेत कुल 4,809 मतदाता मतदान के पात्र थे. इसमें मनोनीत सांसद व विधायक और विधान परिषद के सदस्य मतदान नहीं कर सकते.
निर्वाचन आयोग के अनुसार सोमवार को हुए मतदान के दौरान 99 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपना वोट डाला. भारतीय जनता पार्टी के सांसद सनी देओल और संजय धोत्रे समेत आठ सांसद मतदान नहीं कर पाए. देओल मतदान के दौरान इलाज के लिए विदेश गए हुए हैं जबकि धोत्रे आईसीयू में भर्ती हैं.