बबीता फोगाट और उनके पिता महावीर बीजेपी में हुए शामिल, जेपी नड्डा से की मुलाकात

रेसलर बबीता फोगाट और उनके पिता पहलवान महावीर फोगाट सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए. दिल्ली में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू की मौजूदगी में बबीता और उनके पिता महावीर ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी में शामिल होने के बाद दोनों ने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.

बबीता फोगाट और उनके पिता महावीर बीजेपी में हुए शामिल (Photo Credits: ANI)

रेसलर बबीता फोगाट (Babita Phogat) और उनके पिता पहलवान महावीर सिंह फोगाट (Mahavir Singh Phogat) सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए. दिल्ली में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) की मौजूदगी में बबीता और उनके पिता महावीर ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी में शामिल होने के बाद दोनों ने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की. बबीता और उनके पिता महावीर हरियाणा विधानसभा चुनाव से दो महीने पहले बीजेपी से जुड़े हैं. मालूम हो कि बबीता और उनके पिता महावीर पर बॉलीवुड की फिल्म ‘ दंगल’ बनी है.

महावीर फोगाट बीजेपी में शामिल होने से पहले जननायक जनता पार्टी (JJP) की खेलकूद यूनिट के प्रमुख थे. इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) में विभाजन के बाद हिसार के सासंद दुष्यंत चौटाला ने पिछले साल जननायक जनता पार्टी बनाई थी. बीजेपी में शामिल होने की वजह के बारे में पूछे जाने पर महावीर फोगाट ने कहा कि हम नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों और कार्यक्रम से प्रभावित हैं. उन्होंने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करने के मोदी सरकार के फैसले को ‘सही फैसला’ बताया. यह भी पढ़ें- बीजेपी में शामिल होंगी रेसलर बबीता फोगाट: सूत्र

इससे पहले अनुच्छेद 370 को हटाए जाने पर बबीता फोगाट ने ट्वीट किया था, ‘यह दिन सदैव याद रखा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को सलाम. जयहिंद.’

Share Now

\