वर्ली विधानसभा सीट नतीजा: चुनावी दंगल में उतरे ठाकरे परिवार के पहले सदस्य की जीत, आदित्य ने NCP के सुरेश माने को दी पटकनी
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव जीत गए हैं. आदित्य ठाकरे ने अपने प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुरेश माने को हराया है. दरअसल, सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होने के बाद से ही वर्ली विधानसभा सीट पर आदित्य ठाकरे बढ़त बनाए हुए थे.
Worli Assembly Election Results 2019: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray) के बेटे आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव जीत गए हैं. आदित्य ठाकरे ने अपने प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के उम्मीदवार सुरेश माने (Suresh Mane) को हराया है. दरअसल, सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होने के बाद से ही वर्ली विधानसभा सीट पर आदित्य ठाकरे बढ़त बनाए हुए थे. बता दें कि आदित्य, ठाकरे परिवार के पहले ऐसे सदस्य हैं जिन्होंने चुनाव लड़ा और अब उन्होंने जीत भी हासिल कर ली है.
पिछले विधानसभा चुनाव में शिवसेना के सुनील गोविंद शिंदे वर्ली सीट से चुनाव जीते थे हालांकि इस बार उनकी जगह आदित्य चुनाव ने चुनाव लड़ा. 29 साल के आदित्य, ठाकरे परिवार के पहले सदस्य हैं जो 'रिमोट कंट्रोल' को छोड़कर सीधे चुनावी मैदान में उतरे. उन्होंने जनता से सीधे जुड़ने का विकल्फ चुना. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे 2019: नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस आगे.
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान हुए थे. वोटों की गिनती अभी जारी है. ताजा रुझानों के मुताबिक, बीजेपी-शिवसेना गठबंधन अभी 161 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन (Congress-NCP Alliance) 102 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.