विश्‍व जनसंख्‍या दिवस पर गिरिराज सिंह का विवादित ट्वीट, कहा- 47 की तर्ज पर सांस्कृतिक विभाजन की ओर बढ़ रहा हिंदुस्तान

केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने विश्‍व जनसंख्‍या दिवस पर कहा कि भारत के लिए बढ़ती हुई आबादी खतरा है. हिंदुस्तान में जनसंख्या विस्फोट अर्थव्यवस्था सामाजिक समरसता और संसाधन का संतुलन बिगाड़ रहा है. जनसंख्या नियंत्रण पर धार्मिक व्यवधान भी एक कारण है, हिंदुस्तान 47की तर्ज पर सांस्कृतिक विभाजन की ओर बढ़ रहा है.

गिरिराज सिंह (Photo Credits-ANI/File)

केंद्रीय मंत्री और बिहार (Bihar) के बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने विश्‍व जनसंख्‍या दिवस (World Population Day) पर एक बयान दिया है. केंद्र में पशुपालन, डेयरी व मत्स्य पालन मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे गिरिराज सिंह ने कहा कि बढ़ती हुई आबादी, प्राकृतिक संसाधनों का दोहन ये सब एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है. भारत (India) के लिए बढ़ती हुई आबादी खतरा है. चीन (China) अगर 79 में यह कानून नहीं लाया होता तो आज 60 करोड़ लोगों को रोकने में सक्षम नहीं होता. भारत को भी आज एक कड़े कानून की जरूरत है. चीन 11 बच्चे प्रति मिनट तो हम 29 बच्चे प्रति मिनट पैदा कर रहे हैं. हमें अपने देश को विकसित देशों की कतार में खड़ा करना है तो जनसंख्या नियंत्रण (Population Control) कानून लाना होगा. ऐसा कानून जो हिन्दू, मुसलमान, सिख, ईसाई सबों के लिए बराबर हो और अगर जरूरत पड़े तो जो इस कानून को न माने तो उससे वोट करने का अधिकार छिन लिया जाए.

बयान से पहले गिरिराज सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, 'हिंदुस्तान में जनसंख्या विस्फोट अर्थव्यवस्था (Economy) सामाजिक समरसता और संसाधन का संतुलन बिगाड़ रहा है. जनसंख्या नियंत्रण पर धार्मिक व्यवधान भी एक कारण है, हिंदुस्तान 47 की तर्ज पर सांस्कृतिक विभाजन की ओर बढ़ रहा है. सभी राजनीतिक दलों को साथ हो जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए आगे आना होगा.' यह भी पढ़ें- राम मंदिर का निर्माण दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती : गिरिराज सिंह

बता दें कि गिरिराज सिंह इससे पहले भी जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाने की वकालत करते रहे हैं. उन्होंने कहा था कि विकास और सामाजिक सद्भावना के लिए बाधा पैदा कर रहा है. इसका उल्लंघन करने वालों से मतदान का अधिकार छीन लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा था कि कानून नहीं बना तो आने वाले समय मे गंभीर समस्या खड़ी हो जाएंगी.

Share Now

\