राम मंदिर का निर्माण दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती : गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री (Union Minister) एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता (Senior BJP Leader) गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने एक बार फिर अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है. गुरुवार को  गिरीराज सिंह ने कहा कि  दुनिया की कोई ताकत अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं रोक सकती. उनका कहना है कि इस देश की पहचान भगवान राम से जुड़ी हुई है और जो लोग उन्हें धर्म के चश्मे से देखते हैं वह राष्ट्र के साथ अन्याय कर रहे हैं.

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग के राज्यमंत्री सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया, “भगवान राम की पहचान हमारे देश से जुड़ी है, इसलिए मंदिर 200 फीसदी बनेगा, चाहे वे (संत) 21 फरवरी को कूच करें या किसी और तारीख को. दुनिया की कोई ताकत राम मंदिर के निर्माण को नहीं रोक सकती.” यह भी पढ़ें: गिरिराज सिंह ने कहा- यही हाल रहा तो राम मंदिर छोड़िए, राम का नाम लेना भी मुश्किल

धर्मगुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने बुधवार को कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की शुरुआत के लिए 21 फरवरी को अयोध्या में एक कार्यक्रम किया जाएगा, भले ही वहां इकट्ठा हुए लोगों को “गोलियों का सामना” करना पड़े. यह भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को दी चुनौती, कहा- अगर वह हिंदू हैं तो...

गौरतलब है कि इससे पहले भी उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा था कि जिस तरह से जनसंख्या बढ़ रही है, अगर इस पर लगाम नहीं लगाया गया तो राम मंदिर तो छोड़िए राम का नाम भी हिंदुस्तान में लेना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने कहा था कि आज 100 करोड़ हिंदुओं को राम मंदिर के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है.