गिरिराज सिंह ने कहा- यही हाल रहा तो राम मंदिर छोड़िए, राम का नाम लेना भी मुश्किल
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Photo Credit-PTI)

एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के लिए अदालत के फैसले का इंतजार करने की बात कह रहे हैं. वहीं, भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने शुक्रवार को कहा कि जिस तरह से जनसंख्या वृद्धि हो रही है अगर वह जारी रहा तो राम मंदिर की छोड़िए राम का नाम लेना भी हिंदुस्तान में मुश्किल हो जाएगा. अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने शुक्रवार को कहा कि आज 100 करोड़ हिंदुओं को राम मंदिर के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है.

बिहार के नवादा के सांसद गिरिराज ने ट्वीट कर कहा, "एक बाबर के आने से 100 करोड़ हिंदूओं को हिंदुस्तान में राम मंदिर के लिए को दर-दर भटकना पड़ रहा है. कल जनसंख्या वृद्धि होने के कारण, राम मंदिर को तो छोड़िए राम का नाम लेना भी हिंदुस्तान में मुश्किल हो जाएगा. संभालिए और हिंदुस्तान को संभालिए." यह भी पढ़ें- अयोध्या मामले में फिर टली सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट अब 10 जनवरी को करेगा नई बेंच का गठन

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी गिरिराज सार्वजनिक तौर पर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की वकालत करते रहे हैं.