WB Assembly Elections 2021: अखिलेश यादव का बड़ा बयान, पश्चिम बंगाल में BJP को हराने के लिए ममता बनर्जी को करेंगे समर्थन
अखिलेश यादव ने कहा पश्चिम बंगाल में बीजेपी को हराने के लिए ममता बनर्जी को करेंगे समर्थन
पश्चिम बंगाल में इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई हैं. विधानसभा की तारीखों के ऐलान से पहले ही सोमवार को टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने यह घोषणा करके सब को चौंका दिया कि वह इस बार वे नंदीग्राम और भवानीपुर विधानसभा दोनों जगहों से चुनाव लड़ेगी. ममता बनर्जी के इस ऐलान के बाद बीजेपी को सकतें में डाल दिया है कि क्योंकि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने जिस नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उस सीट पर टीएमसी से बागी होकर बीजेपी में शामिल होने वाले नेता सुवेंदु अधिकारी का कब्जा और उनका गढ़ माना जाता है. वहीं पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में एसपी नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने टीएमसी को समर्थन करने का ऐलान किया हैं.
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा इस साल पश्चिम बंगाल में होने जा रहे है विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी ममता बनर्जी का समर्थन करेंगी. उन्होंने कहा बीजेपी नफरत फैलाकर बंगाल में विधानसभा चुनाव जीतना चाहती है. 2017 में बीजेपी उत्तर प्रदेश में नफरत का प्रचार करके जीत हासिल की थी. यह भी पढ़े: West Bengal Elections 2021: सीएम ममता बनर्जी के ऐलान, नंदीग्राम और भवानीपुर विधानसभा सीट से लड़ेंगी चुनाव
पश्चिम बंगाल में जहां समाजवादी पार्टी ममता बनर्जी को समर्थन का ऐलान किया हैं. वहीं बीजेपी को चुनाव को कड़ी टक्कर देने के लिए शिवसेना ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में दमखम के साथ मैदान में उतारेगी. हालांकि पार्टी की तरफ से यह यह नहीं कहा गया है कितने सीटों पर वह चुनाव लड़ेगी.