लखनऊ, 5 मई: सुदीप्तो सेन निर्देशित फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर चल रहे विवाद के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उप्र इकाई के एक पदाधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि 'लव जिहाद' से बच्चियों के जीवन को सुरक्षित करने के लिए 100 लड़कियों को अपनी तरफ से फिल्म दिखायेंगे. उन्होंने दूसरों से भी ऐसा करने का आग्रह किया.
भाजपा की उप्र इकाई के सचिव अभिजात मिश्र ने शुक्रवार को ट्वीट किया '' लव जिहाद से बच्चियों के जीवन को सुरक्षित करने के लिए केरल फाइल्स अवश्य दिखाएं.'' उन्होंने इसी ट़वीट में कहा '' मैं 100 बच्चियों को अपनी तरफ से फिल्म दिखाऊंगा, आ प भी दिखाएं. सचेत रहें, सुरक्षित रहें.''
उन्होंने दो मिनट 20 सेकेंड का एक वीडियो क्लिप भी साझा किया है. 'The Kerala Story फिल्म के जरिए मुस्लिमों के खिलाफ नफरत फैलाने की कोशिश', CPI सांसद ने अनुराग ठाकुर को लिखा पत्र
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेता इस फिल्म का प्रचार और सराहना भी कर रहे हैं. प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा '' द कश्मीर फाइल्स की तरह द केरल स्टोरी भी मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाली फिल्म है.''
Love Zehad से बच्चियों के जीवन को सुरक्षित करने के लिए,#Kerla_files अवश्य दिखाएं,
मैं 100 बच्चियों को अपनी तरफ से फिल्म दिखाऊंगा आप भी दिखाएं।
सचेत रहें सुरक्षित रहें ।। pic.twitter.com/FJrm7HnZZK
— Abhijat Mishra (@AbhijatMishr) May 5, 2023
श्रीवास्तव ने कहा, ''यह एक ऐसी हकीकत को उजागर करती है जिस पर चर्चा करने वाले को इस्लामोफोबिक बता दिया जाता है. इस साहसी फिल्म के लिए निर्माता, निर्देशक एवं कलाकार अभिनंदन के पात्र हैं.''
सुदीप्तो सेन द्वारा लिखित और निर्देशित 'द केरला स्टोरी' हिंदी में बनी फिल्म है. अदा शर्मा अभिनीत यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म की कहानी केरल से कथित तौर पर गायब हुईं ‘‘लगभग 32,000 महिलाओं’’ की ‘‘खोज’’ पर आधारित है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)