Arvind Kejriwal: केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में देशभर में प्रोटेस्ट करेगी, इंडिया गठबंधन से मांग समर्थन (VIDEO_
(Photo Credits ANI)

Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ई़डी ने गुरुवार देर रात सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. इसके विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता आज देशव्यापी प्रदर्शन करेंगे. AAP ने इस प्रोटेस्ट के लिए इंडिया गठबंधन का सहयोग भी मांगी है. इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए दिल्ली पुलिस भी अलर्ट हो गई है.

राजधानी में भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. AAP दफ्तर आने वाले सभी रास्तों पर बेरिकेड्स लगाए गए हैं. कई रास्तों को आम लोगों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में देशव्यापी प्रोटेस्ट करेगी AAP:

ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की ओर से सुप्रीम कोर्ट का  दरवाजा खटखटाया गया है.  इस हाइप्रोफाइल मामले पर आज सुनवाई हो सकती है. खबर यह भी है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल के परिवार से फोन पर बातचीत की है.