Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ई़डी ने गुरुवार देर रात सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. इसके विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता आज देशव्यापी प्रदर्शन करेंगे. AAP ने इस प्रोटेस्ट के लिए इंडिया गठबंधन का सहयोग भी मांगी है. इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए दिल्ली पुलिस भी अलर्ट हो गई है.
राजधानी में भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. AAP दफ्तर आने वाले सभी रास्तों पर बेरिकेड्स लगाए गए हैं. कई रास्तों को आम लोगों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में देशव्यापी प्रोटेस्ट करेगी AAP:
#WATCH दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले के संबंध में गिरफ्तार किया। जिसके बाद आईटीओ पर बैरिकेडिंग की गई है। pic.twitter.com/94OrUZBF8G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2024
ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की ओर से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है. इस हाइप्रोफाइल मामले पर आज सुनवाई हो सकती है. खबर यह भी है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल के परिवार से फोन पर बातचीत की है.