नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता अकबर लोन का विवादित बयान, कहा- जो पाकिस्तान को एक गाली देगा मैं उसे 10 गालियां दूंगा
नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के नेता अकबर लोन ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आबाद रहे, जो भी पाकिस्तान को एक गाली देगा तो भी उन्हें यहां से दस गालियां दूंगा.
आगामी चुनाव से पहले भारत-पाकिस्तान के बीच का तनाव बड़ा मुद्दा बन गया है. दोनों देशों के इन हालातों के बीच जम्मू-कश्मीर की नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के नेता अकबर लोन (Akbar Lone) ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आबाद रहे, जो भी पाकिस्तान को एक गाली देगा तो भी उन्हें यहां से दस गालियां दूंगा. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं भारत और पाकिस्तान के बीच दोस्ती हो, पाकिस्तान हमेशा खुश रहे और तरक्की करे यही मेरी दुआ है.
23 मार्च को घाटी के कुपवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अकबर लोन ने कहा, "मेरा पार वाला जो मुसलमान मुल्क (पाकिस्तान) है, वो आबाद रहे, कामयाब रहे, हमारी और उनकी दोस्ती बढ़े, पाकिस्तान और हिंदुस्तान की दोस्ती आपस में रहे. उस दोस्ती का मैं आशिक हूं, अगर उनको कोई एक गाली देगा, तो मैं उनको यहां से 10 गालियां दूंगा". यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दे रही भारतीय सेना, अखनूर सेक्टर में तबाह किया पाक आर्मी का बेस- VIDEO
अकबर लोन ने कुपवाड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'जब बीजेपी नेताओं ने मेरी ओर देखकर पाकिस्तान मुर्दाबाद कहा तो मैंने जवाब में पाकिस्तान जिंदाबाद कहा.' अकबर के पाकिस्तान समर्थन पर बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा, 'उनकी (अकबर लोन) मानसिक स्थिति बताती है कि वह किस तरह के लोग हैं. बाकी रही बात पाकिस्तान की तो आज देशभर गाली दे रहा है उस मुल्क को.'
गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद से भारत सहित पूरे देश में पाकिस्तान की किरकिरी हो रही है. पाकिस्तान की इस कायराना हमले में भारत ने अपने 40 जवानों को खोया है. अपने जवानों की शहादत से देशवासियों के मन में गुस्सा है. इस आतंकी हमले के बाद देश में जगह-जगह पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए थे. जनता ने आतंकी मसूद अजहर और पाक पीएम इमरान खान का पुतला जलाकर आक्रोश व्यक्त किया था. वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, फारूक अब्दुल्ला और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान से शांति संबंध बहाल करने की अपील की थी.