BJP Hits Back Over Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अयोध्या वाले बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने 'एक्स' पर राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बालक बुद्धि राहुल गांधी दावा कर रहे हैं की इंडिया गठबंधन ने राम जन्मभूमि आंदोलन को, जिसका केंद्र अयोध्या था, उसको हरा दिया है. आखिर राहुल गांधी को हिंदुओं से इतनी नफरत क्यों है?
''प्रभु श्रीराम के अस्तित्व को मिटाने का दावा करने वाले पहले भी आए, लेकिन सब विलीन हो गए. इसके बावजूद भगवान राम पर आस्था रखने वाले करोड़ों श्रद्धालु आज भी हैं.''
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi to Visit Manipur: जातीय हिंसा से झुलस रहे मणिपुर दौरे पर आठ जुलाई को जाएंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी को हिंदुओं से इतनी नफरत क्यों है?: BJP
बालक बुद्धि राहुल गांधी दावा कर रहे हैं की इंडी गठबंधन ने राम जन्मभूमि आंदोलन को, जिसका केंद्र अयोध्या था, हरा दिया है। आखिर राहुल गांधी को हिंदुओं से इतनी नफरत क्यों है?
प्रभु श्रीराम के अस्तित्व को मिटाने का दावा करने वाले पहले भी आए, परंतु सब विलीन हो गये। लेकिन भगवान राम पर… pic.twitter.com/wNYqWXUjTZ
— Amit Malviya (@amitmalviya) July 6, 2024
'कांग्रेस शासित राज्यों में काम करके दिखाएं राहुल गांधी'
#WATCH | On Congress leader and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi's remark, "will defeat BJP in Gujarat like we did defeat them in Ayodhya", BJP national spokesperson and MP Sudhanshu Trivedi says, "...Talk about religious things with sensitivity, with respect and dignity... I'll say,… pic.twitter.com/xg8gdMv4xv
— ANI (@ANI) July 7, 2024
वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी सदन में धार्मिक मुद्दों पर संवेदनशीलता, सम्मान और गरिमा के साथ बात करें. मैं कहूंगा कि अहंकार छोड़ दें. भाजपा नेता ने आगे कहा कि एक विपक्ष के नेता के तौर पर राहुल गांधी संसद में कोई भी मुद्दा उठाने के लिए स्वतंत्र हैं. लेकिन, मैं उनसे कहना चाहूंगा कि वह सिर्फ विपक्ष में नहीं हैं. कई राज्यों में वह सरकार में भी हैं, वहां काम करके दिखाएं. जब हम विपक्ष में थे, तो हमने काम करके गुजरात मॉडल दिखाया था.
दरअसल, बीते शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस को भाजपा ने चुनौती दी है और धमकाया है, लेकिन वह गुजरात में भगवा पार्टी और नरेंद्र मोदी को उसी तरह हराएगी, जिस तरह अयोध्या में उसे हराया गया था.