Who will be CM of Maharashtra: एकनाथ शिंदे ने सीएम पद के लिए ठोका दावा! लाडकी बहिण योजना को बताया जीत की वजह
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति गठबंधन की शानदार जीत के बाद अब सीएम फेस को लेकर खींचतान शुरू हो गई है. खबर आ रही है कि शिवसेना के एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद का दावा पेश कर दिया है.
Maharashtr Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति गठबंधन की शानदार जीत के बाद अब सीएम फेस को लेकर खींचतान शुरू हो गई है. खबर आ रही है कि शिवसेना के एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद का दावा पेश कर दिया है. आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया है कि शिंदे ने लाडकी बहिण को अपना 'ब्रेन चाइल्ड' बताया है. उनका मानना है कि उनकी नेतृत्व क्षमता और ‘लाडकी बहिन योजना’ ने महायुति की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
हालांकि, मुख्यमंत्री पद को लेकर स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. बीजेपी के कुछ नेता देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढें: VIDEO: देवेंद्र फडणवीस की मां सरिता फडणवीस ने जीत पर कहा, वे 24/7 मेहनत कर रहे थे, बेशक सीएम बनेंगे
वहीं, शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवेंद्र फडणवीस ने इस सवाल से बचते हुए कहा, “मुख्यमंत्री का चेहरा तय करने को लेकर कोई विवाद नहीं होगा. पहले ही तय कर लिया गया था कि चुनाव के बाद तीनों सहयोगी दलों के नेता बैठकर इस पर फैसला करेंगे. यह फैसला सभी को स्वीकार्य होगा.''
बता दें, चुनाव नतीजों में बीजेपी ने सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरते हुए 149 सीटों में से 133 सीटों पर बढ़त बनाई है. यह आंकड़ा अकेले बीजेपी को महा विकास अघाड़ी (MVA) के कुल सीटों के मुकाबले दोगुने से भी अधिक बढ़त दिलाता है.