Whatsapp जासूसी कांड: कांग्रेस का मोदी सरकार पर बड़ा आरोप, सुरजेवाला बोले-प्रियंका गांधी का फोन भी किया गया हैक

व्हाट्सएप जासूसी कांड को लेकर केंद्र की मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर बनी हुई है. कांग्रेस लगातार इस मामले को लेकर सरकार पर हमलावर है. इसी बीच कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक बड़ा आरोप सरकार पर लगाया है. सुरजेवाला ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का भी फोन हैक करवाया था.

प्रियंका गांधी | File Image | (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. व्हाट्सएप जासूसी कांड (WhatsApp 'snooping' illegal) को लेकर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) विपक्ष के निशाने पर बनी हुई है. कांग्रेस लगातार इस मामले को लेकर सरकार पर हमलावर है. इसी बीच कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने एक बड़ा आरोप सरकार पर लगाया है. सुरजेवाला ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) का भी फोन हैक करवाया था. इसके साथ ही प्रियंका गांधी को Whatsapp हैकिंग का मैसेज भी आया था. इसलिए हमारी मांग है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले का संज्ञान ले. साथ ही बीजेपी की एजेंसी द्वारा अवैध सर्विलांस किये गए मामले की जांच करे.

कांग्रेस प्रवक्ता यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल (NCP leader Praful Patel) के फोन हैक किए गए. साथ ही बीजेपी सरकार और उसकी एजेंसियों ने इजरायल की एनएसओ का एक सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करके नेताओं, संपादकों, एक्टिविस्ट्स, पत्रकारों के फोन हैक किए. यह भी पढ़े-Whatsapp जासूसी विवाद: सोनिया गांधी ने की मोदी सरकार की आलोचना तो जेपी नड्डा ने ऐसे किया पलटवार

रणदीप सुरजेवाला बोले-प्रियंका गांधी का फोन भी किया गया हैक

सुरजेवाला ने यह भी दावा करते कहा कि इसमें कई सारे विपक्ष के नेता और सुप्रीम कोर्ट के जजों का भी फोन शामिल हो सकता है.

वही इस पुरे मामले पर केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से कहा गया है कि यह भारत सरकार को बदनाम करने की कोशिश है. हालांकि Whatsapp का कहना है कि उसने हैकिंग को लेकर केंद्र सरकार को अलर्ट जारी किया था. जिसके बाद सरकार के सूत्रों ने कहा कि यह अलर्ट टेक्निकल था जो हमें समझ नहीं आया.

गौर हो कि  Whatsapp के जरिए 1400 भारतीयों के फोन हैक (Phone Hack) किए जाने की खबर के सामने आने के बाद से ही बयानबाजी जारी है.

Share Now

\