West Bengal: BJP नेता की गोली मार कर हत्या, सुवेंदु अधिकारी ने TMC पर लगाया आरोप
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits-IANS)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर दिनाजपुर (North Dinajpur) के इटाहार (Itahar) में बीजेपी के युवा नेता मिथुन घोष की रविवार की रात को उनके घर के सामने गोली मार कर हत्या कर दी गई. बंगाल बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि उत्तर दिनाजपुर के इटहार में हमलावरों ने पार्टी की युवा शाखा के नेता मिथुन घोष की गोली मारकर हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता के पेट में कई गोलियां मारी गईं. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. UNESCO की रिपोर्ट में बंगाल के स्कूलों की दयनीय स्थिति हुई उजागर.

इस हत्याकांड में सुकुमार घोष और संतोष महतो के नाम सामने आए. मृतक के भाई अजीत घोष ने पुलिस से दावा किया है कि मिथुन घोष ने उसे ये दोनों के नाम अस्पताल ले जाते समय बताया थे. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

सोमवार को एक ट्वीट में सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “BJYM VP उत्तर दिनाजपुर जिला इटहार में हमलावरों ने मिथुन घोष की गोली मारकर हत्या कर दी. यह टीएमसी की करतूत है."

घटना रविवार रात 11 बजे की है. रविवार को जब घोष राजग्राम गांव में अपने घर के सामने खड़े थे. दो मोटरसाइकिलों पर सवार कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनके पेट में पास से गोली मार दी. घोष को तुरंत रायगंज मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

बीजेपी उत्तर दिनाजपुर जिलाध्यक्ष बासुदेव सरकार ने कहा, ''मिथुन घोष पार्टी के युवा मोर्चा के जिला सचिव थे. उनका घर इटाहर विधानसभा क्षेत्र के राजग्राम में है. उन्हें अलग-अलग समय पर फोन पर धमकाया गया. हमने मौखिक रूप से पुलिस में शिकायत भी की थी कि एक विशेष राजनीतिक दल के लोग मिथुन को धमका रहे थे. उन्हें कई तरह से परेशान किया गया लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई."