पश्चिम बंगाल में दो दिन में 2 टीएमसी कार्यकर्ताओं की हत्या, मचा हड़कंप
मामले की जांच में पुलिस जुटी ( फोटो क्रेडिट- ANI )

कोलकाता: लोकसभा चुनाव 2019 खत्म हुए दो हफ्ते भले ही बीत गए हों लेकिन पश्चिम बंगाल में अभी भी हिंसा जारी है. पिछले दो दिनों में टीएमसी के दो कार्यकर्ताओं की हत्या ने एक बार फिर से मामले को हवा दे दी है. इसी के साथ आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. कूचबिहार के दिनहाटा में टीएमसी कार्यकर्ता अजीजुर रहमान पीटकर हत्या कर दी. वहीं हत्या का आरोप बीजेपी पर लगा है. हालांकि अभी इस मामले में पुलिस की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.

बता दें इससे पहले मंगलवार को दमदम में टीएमसी वर्कर निर्मल कुंडू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या नॉर्थ 24 परगना के दमदम (Dum Dum) में तीन अज्ञात बाइक सवारों ने की. वहीं बर्दवान में भी कल शाम को बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी. फिलहाल लगातार बढ़ती हिंसा की घटना को रोकने के लिए प्रशासन अपनी तरफ से भरपूर कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें:- ईद के मौके पर ममता बनर्जी बोलीं- डरें नहीं, जो हमसे टकराएगा वो चूर-चूर हो जाएगा

गौरतलब हो कि बंगाल में इस समय 'जय श्रीराम' के नारे पर राजनीति गरमाई हुई है. एक तरफ 'जय श्रीराम' के नारों से सीएम ममता बनर्जी आक्रामक हो रही हैं. वहीं बीजेपी मौके पर ममता बनर्जी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. हालांकि रविवार को ममता बनर्जी ने सफाई देते हुए कहा कि मुझे किसी भी पार्टी के किसी तय नारे से परेशानी नहीं है. लेकिन बीजेपी अपने स्वार्थ के लिए राजनीति में धर्म का इस्तेमाल कर रही है. ममता बनर्जी ने कहा बीजेपी अपनी रणनीति के जरिए बंगाल में नकारात्मकता फैला रही है.