West Bengal: नंदीग्राम में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- भारत सरकार ने देश को लूट लिया है उन्हें वोट नहीं करना
किसान नेता राकेश टिकैत (Photo Credits ANI)

कोलकाता, 13 मार्च: भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने शनिवार यानी आज नंदीग्राम (Nandigram) में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, 'बंगाल के लोगों को संदेश है कि भारत सरकार ने देश को लूट लिया है उन्हें वोट नहीं करना..अपने बंगाल को बचाना. अगर कोई वोट मांगने आए तो उनसे पूछना कि हमारा एमएसपी कब मिलेगा. धान की कीमत 1850 हो गई है वो कब मिलेगी?'

इसके अलावा उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को धोखेबाजों की पार्टी करार दी है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी को वोट मत देना. अगर उन्हें वोट दिया गया तो वे आपकी जमीन बड़े कॉर्पोरेट्स और उद्योगों को दे देंगे और आपको भूमिहीन बना देंगे. वे आपकी आजीविका दांव पर लगाकर देश के बड़े उद्योगपति समूहों को जमीन सौंप देंगे और आपको खतरे में डाल देंगे.'

यह भी पढ़ें- Farmers Protest: किसान नेता राकेश टिकैत बोले- किसानों को नहीं मिल रहा विपक्ष का पूरा समर्थन, जांच से डरे हुए हैं नेता

बता दें कि राकेश टिकैत ने हाल ही में कहा था कि जब तक तीनों नए कृषि कानून रद्द नहीं हो जाते, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने आगे कहा किसानों की मांग है कि तीनों कृषि कानून पूरी तरह से वापस लिए जाएं और जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मानती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

उन्होंने इस मौके पर टैक्टर रैली को रवाना किया. उन्होंने बताया कि यह रैली उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के जिलों में जाएगी और 27 मार्च को गाजीपुर में किसानों के प्रदर्शन स्थल पर पहुंचेगी.