नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने से पहले अपनी मंत्रिपरिषद को व्यवस्थित रूप देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) के साथ अंतिम दौर की वार्ता की. नई सरकार आज शाम शपथ लेगी. नरेंद्र मोदी अपनी मंत्रिपरिषद के साथ अपने दूसरे कार्यकाल के लिये राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में शाम 7 बजे शपथ लेंगे. सरकार गठन को लेकर पीएम मोदी और अमित शाह पिछले दो दिनों में कई दौर की वार्ता कर चुके हैं. संभावना है कि नए मंत्रिमंडल में पश्चिम बंगाल (West Bengal) जैसे राज्य में बीजेपी की बढ़ती ताकत प्रतिबिंबित हो सकती है. दरअसल, पश्चिम बंगाल में बीजेपी के बेहतर प्रदर्शन के कारण इस राज्य के पार्टी नेताओं को भी मंत्रिपरिषद में जगह मिल सकती है.
पश्चिम बंगाल से जिन बीजेपी नेताओं का नाम आगे है उनमें मिदनापुर सीट से सांसद दिलीप घोष, मुकुल रॉय, हुगली सीट से सांसद लॉकेट चटर्जी, रायगंज सीट से सांसद देबोश्री चौधरी, बांकुरा सीट से सांसद सुभाष सरकार और विष्णुपुर सीट से सांसद सौमित्र खान का नाम शामिल है. इसके अलावा बनगांव सीट से सांसद शांतनु ठाकुर, झाड़ग्राम सीट से सांसद कुनार हेमब्राम, आसनसोल से बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो और एसएस आहलुवालिया का नाम भी शामिल है. यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा के पीड़ितों के परिजन पीएम मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह में आमंत्रित
गौरतलब है कि बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर जीत दर्ज की और उसका वोट प्रतिशत 2014 के 17 प्रतिशत के मुकाबले इस बार 40.5 प्रतिशत तक बढ़ गया. यहां तक कि जिन सीटों पर टीएमसी जीती वहां भी बीजेपी दूसरे नंबर पर रही जबकि वाम दल के हिस्से तीसरा स्थान आया. पश्चिम बंगाल में बीजेपी के चुनावी चिह्ल कमल को खिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले मुकुल रॉय के अनुसार, यह जीत अनुमान के अनुरूप थी.