पश्चिम बंगाल में पुलिस और TMC ने शुरू किया 'हावड़ा ऑपरेशन कोविड जीरो' तो जमा हो गई लोगों भीड़: देखें VIDEO

देश के अन्य राज्यों की तरह पश्चिम बंगाल भी कोरोना वायरस से जूझ रही है. कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस और स्थानीय TMC नेताओं ने हावड़ा के टिकियाप्रा इलाके में 'हावड़ा ऑपरेशन कोविड जीरो' के एक भाग के रूप में एक रैली का आयोजन किया, इसे हावड़ा को एक ग्रीन जोन में परिवर्तित करने के लिए शुरू किया गया है. इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें में देख सकते हैं कि कैसे लोग वहां पर फूलों की बारिश कर रहे हैं. बता दें कि राज्य सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा गठित ऑडिट समिति किया है. जो केवल कोविड-19 से हुई मौतों के चुनिंदा मामलों की ही जांच कर सरकार को रिपोर्ट देगी.

लोगों के बीच पुलिस और टीएमसी नेता (फोटो क्रेडिट- ANI)

देश के अन्य राज्यों की तरह पश्चिम बंगाल भी कोरोना वायरस से जूझ रही है. कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस और स्थानीय TMC नेताओं ने हावड़ा के टिकियाप्रा इलाके में 'हावड़ा ऑपरेशन कोविड जीरो' के एक भाग के रूप में एक रैली का आयोजन किया, इसे हावड़ा को एक ग्रीन जोन में परिवर्तित करने के लिए शुरू किया गया है. इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें में देख सकते हैं कि कैसे लोग वहां पर फूलों की बारिश कर रहे हैं. वहीं इस दौरान लोगों की भीड़ को लेकर एसीपी सेंट्रल डिवीजन आलोक दासगुप्ता ने कहा कि हमने COVID19 के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक अभियान चलाने के लिए 'हावड़ा ऑपरेशन कोविद जीरो' के स्वयंसेवकों के साथ क्षेत्र का दौरा किया था. लेकिन इस बीच, अधिक लोग हमारे साथ जुड़ गए और हमने उन्हें अपने घरों में जाने के लिए कहा.

बता दें कि राज्य सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा गठित ऑडिट समिति किया है. जो केवल कोविड-19 से हुई मौतों के चुनिंदा मामलों की ही जांच कर सरकार को रिपोर्ट देगी. पश्चिम बंगाल में सियासी पारा भी काफी गरम है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और सीएम ममता बनर्जी में जुबानी जंग जारी है. एक तरफ जहां राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को राज्य सरकार पर कोविड-19 के आंकड़ों पर पर्दा डालने के लिये अभियान चलाने का आरोप लगाया है. उनके इस आरोप के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और राजभवन के बीच जुबानी जंग छिड़ गई.

ANI का वीडियो:- 

ANI का ट्वीट:-

वहीं तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार करते हुए राज्यपाल पर राजभवन को बीजेपी की राज्य इकाई के मुख्यालय में तब्दील करने का आरोप लगाया है. इससे पहले राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने आरोप लगाया था कि केन्द्र की जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 932 मामले हैं जबकि राज्य सरकार की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार फिलहाल 572 लोग संक्रमित हैं.

Share Now

\