17 May, 17:00 (IST)

राज्य के पंचायत चुनावों में ममता की लहर का असर देखने मिल रहा है. सभी जगहों पर तृणमूल कांग्रेस आगे है. इन चुनावों में बीजेपी ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. वह वाम दलों और कांग्रेस से आगे है.

17 May, 15:57 (IST)

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को पूर्वी बर्दवान जिला परिषद में  विजयी घोषित किया गया. 

17 May, 15:10 (IST)

बीरभूम में काउंटिंग सेंटर के बाहर टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिडे़

17 May, 14:53 (IST)

20 जिला परिषदों की 825 सीटों में से 203 सीटों पर टीएमसी के प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए 

17 May, 14:51 (IST)

पश्चिम बंगाल की जिला परिषद की 24 सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है. 

17 May, 14:39 (IST)

राज्य में 14 मई को डाले गये थे वोट. टीएमसी, बीजेपी और वामदलों के बीच है मुकाबला

17 May, 11:46 (IST)

चुनाव से पहले हुए सर्वे में टीएमसी के आगे रहने के अनुमान लगाया गया है 

17 May, 11:44 (IST)

सभी सीटों के लिए थोड़ी देर में काउंटिंग की शुरुआत होगी. 

17 May, 10:41 (IST)

19 जिलों में टीएमसी बढ़त बनाए हुए है. कई जगहों पर बीजेपी दूसरे स्थान पर दिख रही है.

पश्चिम बंगाल में संपन्न हुए जिला परिषद चुनाव के परिणाम आज घोषित होंगे. सोमवार को 621 जिला परिषदों के लिए वोट डाले गए थे. इन चुनावों में जमकर हिंसा हुई थी. इस हिंसा में 24 लोगों की मौत हो गई थी. चुनाव से पहले हुए सर्वेक्षणों यह अंदाजा लगाया गया था कि बीजेपी इन चुनाव में लेफ्ट और कांग्रेस को पीछे छोड़ देगी और तृणमूल कांग्रेस के समक्ष मुख्य प्रतिद्वंद्वी पार्टी के तौर पर उभरेगी.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में कुल 622 जिला परिषद, 6158 पंचायत समिति और 31,836 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव हुए. इनमें से 203 जिला परिषद, 3059 पंचायत समित और 16,814 ग्रांम पंचायतों में सिर्फ टीएमसी प्रत्याशी मैदान में थे. इसके चलते इन्हें पहले ही निर्विरोध घोषित किया जा चुका है. पश्चिम बंगाल में यह अगले आम चुनाव से पहले सबसे बडे चुनाव है.