West Bengal: TMC को लगा एक और बड़ा झटका, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजीव बनर्जी ने पार्टी से दिया इस्तीफा दिया, बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय तृणमूल कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजीव बनर्जी ने शुक्रवार यानि आज विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले उन्होंने इसी माह के 22 जनवरी को मौजूदा सरकार से कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दिया था. बनर्जी इस्तीफा से पहले मौजूदा सरकार में वन मंत्री के पद पर आसीन थे.

राजीव बनर्जी (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली, 29 जनवरी: पश्चिम बंगाल (West Benga) में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय तृणमूल कांग्रेस पार्टी (All India Trinamool Congress) को एक और बड़ा झटका लगा है. पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजीव बनर्जी (Rajib Banerjee) ने शुक्रवार यानि आज विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले उन्होंने इसी माह के 22 जनवरी को मौजूदा सरकार से कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दिया था. बनर्जी इस्तीफा से पहले मौजूदा सरकार में वन मंत्री के पद पर आसीन थे.

वहीं खबरों की माने तो पार्टी से अलग होने के बाद राजीव बनर्जी भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में शामिल हो सकते हैं. बनर्जी से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी भी तृणमूल कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. अधिकारी प्रदेश के नंदीग्राम सीट से मैदान में उतरने वाले हैं. वहीं उनके विपक्ष में राज्य की सीएम ममता बनर्जी भी उनके खिलाफ मैदान में उतर रही हैं.

यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी को एक और झटका, तृणमूल विधायक प्रबीर घोषाल ने पार्टी के दो पदों से दिया इस्तीफा

ममता बनर्जी ने एक रैली में कहा कि दूसरे दलों में जाने वालों को लेकर उन्हें कोई चिंता नहीं क्योंकि जब तृणमूल कांग्रेस बनी थी, तब उनमें से कोई साथ नहीं था. बनर्जी ने कहा, 'मैंने हमेशा से नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत की है. यह मेरे लिए भाग्यशाली स्थान है. इस बार, मुझे लगा कि यहां से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए. मैं प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सुब्रत बख्शी से इस सीट से मेरा नाम मंजूर करने का अनुरोध करती हूं.'

Share Now

\