क्या बढ़ रही है नीतीश-ममता की सियासी नजदीकियां? पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बिहार के सीएम के इस कदम को सराहा
ममता बनर्जी ने कहा, 'मुझे नीतीशजी के इस बयान की जानकारी मिली है जिसमें उन्होंने कहा है कि वे बिहार के बाहर एनडीए के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. मैं उन्हें इसके लिए बधाई देती हूं और उनका धन्यवाद करती हूं.'
पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार को बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को बधाई दी है. ममता बनर्जी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'मुझे नीतीशजी के इस बयान की जानकारी मिली है जिसमें उन्होंने कहा है कि वे बिहार के बाहर एनडीए के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. मैं उन्हें इसके लिए बधाई देती हूं और उनका धन्यवाद करती हूं.' बता दें कि नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने रविवार को ऐलान किया था कि वह बिहार के बाहर बीजेपी की अगुवाई वाले नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) का हिस्सा नहीं होगा. जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के आधिकारिक आवास पर हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी ने जम्मू और कश्मीर, झारखंड, हरियाणा और दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों में अकेले उतरने का फैसला लिया.
इस फैसले को बीते महीने केंद्र में नई सरकार से जेडीयू के बाहर रहने का विकल्प चुन लेने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री का बीजेपी को दिए गए जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. जेडीयू को कथित तौर पर कैबिनेट में एक सीट देने का प्रस्ताव दिया जा रहा था. जेडीयू ने एनडीए के सहयोगी के तौर पर बिहार में लोकसभा चुनावों में 17 सीटों में से 16 पर जीत हासिल की. जेडीयू की रविवार की बैठक की अध्यक्षता नीतीश कुमार ने की. इसमें पार्टी के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर, राज्य के अध्यक्ष व दूसरे शीर्ष नेताओं ने भाग लिया. इसमें जेडीयू के सांसदों और विधायकों ने भी भाग लिया. यह भी पढ़ें- बिहार: 2020 विधानसभा चुनावों में अगर बीजेपी बनी सबसे बड़ी पार्टी तो ये बन सकते हैं अगले CM
मालूम हो कि राजनीतिक रणनीतिकार और जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने 6 जून को ममता बनर्जी से मुलाकात की थी. इसक बाद खबरें आईं थी कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का संगठन इंडियन पॉलीटिकल एक्शन कमेटी (I-PAC) पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के लिए काम करेगी.