बिहार (Bihar) में अगले साल यानी साल 2020 में विधानसभा (Assembly Elections 2020) चुनाव होने हैं. बिहार विधानसभा चुनाव पर देशभर की निगाहें होंगी क्योंकि यहां एनडीए (NDA) में शामिल भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बीच की तल्खियां अक्सर सामने आते रहती हैं. एक तरफ रविवार को जहां जेडीयू ने ऐलान किया कि वह बिहार के बाहर बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए का हिस्सा नहीं होगा. वहीं, दूसरी तरफ 2019 का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) जीतने के बाद रविवार को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय (Begusarai) पहुंचे गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) के समर्थकों ने 'अगला मुख्यमंत्री कैसा हो, गिरिराज सिंह जैसा हो' के नारे लगाए. जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के आधिकारिक आवास पर हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी ने कहा कि हमारी पार्टी केंद्र में एनडीए का हिस्सा है और एनडीए के बैनर तले साल 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी.
कार्यकारिणी की बैठक के बाद पटना में संवाददाताओं से बात करते हुए पार्टी के प्रधान महासचिव के. सी. त्यागी ने कहा कि जेडीयू का विस्तार करने और राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त पार्टी का दर्जा पाने का निर्णय लिया गया है. जेडीयू के महासचिव पवन वर्मा और संजय झा ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार के बाहर एनडीए का हिस्सा नहीं है. हम चार राज्यों (झारखंड, हरियाणा, दिल्ली और जम्मू कश्मीर) में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. हम जेडीयू को राष्ट्रीय पार्टी बनाना चाहते हैं. जेडीयू बिहार और अरुणाचल प्रदेश में मान्यता प्राप्त पार्टी है. उन्होंने कहा, 'हम चार राज्यों दिल्ली, हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे और हमारी कोशिश होगी कि 2020 तक राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल कर लें.
इस फैसले को बीते महीने केंद्र में नई सरकार से जेडीयू के बाहर रहने का विकल्प चुन लेने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री का बीजेपी को दिए गए जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. जेडीयू को कथित तौर पर कैबिनेट में एक सीट देने का प्रस्ताव दिया जा रहा था. बता दें कि जेडीयू ने एनडीए के सहयोगी के तौर पर बिहार में लोकसभा चुनावों में 17 सीटों में से 16 पर जीत हासिल की. उधर, बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक केंद्रीय मंत्री और पार्टी के नेता गिरिराज सिंह को बिहार के अगले मुख्यमंत्री के रूप में चाहते हैं. बीजेपी के एक नेता ने बेगूसराय में कहा, 'पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक उन्हें (सिंह) बिहार के अगले मुख्यमंत्री के रूप में चाहते हैं.' इसे वर्तमान मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार के लिए अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले एक चेतावनी के तौर पर देखा जा सकता है. यह भी पढ़ें- बिहार के 4 विधायक स्टडी टूर पर गए थे मणिपुर, कैमरे में कैद हुई लड़कियों के साथ मौज-मस्ती, देखें Video
हाल ही में सिंह ने नीतीश कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) प्रमुख व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को इफ्तार पार्टी का आयोजन करने को लेकर निशाने पर लिया था. ऐसे में अगर अगले साल विधानसभा चुनाव में एनडीए में सबसे ज्यादा सीटें बीजेपी को आती हैं तो संभवत: बीजेपी मुख्यमंत्री पद पर अपनी दावेदारी ठोक सकती है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औऱ गृह मंत्री अमित शाह के करीबी गिरिराज सिंह का नाम आगे कर सकती है. बता दें कि गिरिराज सिंह ने 30 मई को कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली और शुक्रवार को नए मंत्रिमंडल में मंत्रालयों के हुए बंटवारे में उन्हें पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय का प्रभार सौंपा गय0%A5%80+%E0%A4%B8%E0%A4%AC%E0%A4%B8%E0%A5%87+%E0%A4%AC%E0%A5%9C%E0%A5%80+%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A5%80+%E0%A4%A4%E0%A5%8B+%E0%A4%AF%E0%A5%87+%E0%A4%AC%E0%A4%A8+%E0%A4%B8%E0%A4%95%E0%A4%A4%E0%A5%87+%E0%A4%B9%E0%A5%88%E0%A4%82+%E0%A4%85%E0%A4%97%E0%A4%B2%E0%A5%87+CM', 900, 500);" href="javascript:void(0);" title="Share on Facebook">