बीजेपी और TMC में पोस्टकार्ड वार: ममता बनर्जी के नाम 'जय श्रीराम', जंग में पिस रहा डाक विभाग
एक तरफ दोनों पार्टियों के बीच जहां जुबानी जंग तेज है वहीं दूसरी ओर पोस्टकार्ड वॉर भी छिड़ गया है. बीजेपी और टीएमसी की इस राजनीतिक जंग ने डाक विभाग डाक विभाग के लिए संकट की स्थिति पैदा कर दी है. 'जय श्रीराम' नारे पर बढ़ी रार के चलते पिछले कुछ दिनों से साउथ कोलकाता में स्थित कालीघाट पोस्ट ऑफिस में हजारों पोस्टकार्डों का अंबार लग गया है.
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और बीजेपी की जंग कहीं थमती नहीं दिख रही है. एक तरफ दोनों पार्टियों के बीच जहां जुबानी जंग तेज है वहीं दूसरी ओर पोस्टकार्ड वॉर भी छिड़ गया है. बीजेपी और टीएमसी की इस राजनीतिक जंग ने डाक विभाग डाक विभाग के लिए संकट की स्थिति पैदा कर दी है. 'जय श्रीराम' नारे पर बढ़ी रार के चलते पिछले कुछ दिनों से साउथ कोलकाता में स्थित कालीघाट पोस्ट ऑफिस में हजारों पोस्टकार्डों का अंबार लग गया है. इन पोस्ट कार्ड्स पर 'जय श्री राम' लिखा है और इसे ममता बनर्जी को भेजा गया है
दूसरी ओर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने भी पोस्टकार्ड का जवाब पोस्टकार्ड से देना शुरू कर दिया है. टीएमसी 'जय श्रीराम' की जगह पर 'जय हिंद, जय बांग्ला' लिखे पोस्ट कार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेज रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी के बीच जारी इस राजनीतिक जंग की वजह से डाक विभाग के सामने नई मुसीबत खड़ी हो गई है.
यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी ने फिर अलापा EVM का राग, कहा- ईवीएम से आया नतीजा लोगों का जनादेश नहीं, बैलेट पेपर से हों चुनाव
पोस्टकार्डों की भारी संख्या को देखते हुए डाक विभाग ने सीएम ममता बनर्जी के आवास से कालीघाट पोस्ट ऑफिस तक के लिए अलग से एक पोस्टमैन लगा दिया है. इस पोस्टमैन का काम 'जय श्रीराम' वाले पत्रों को लेकर सीएम आवास पर सौंपना है. बीजेपी और टीएमसी की आपसी जंग का असर डाक विभाग के अलावा भारतीय रेल पर भी दिखने लगा है. रेलवे मेल सर्विस ने गुरुवार को सीएम को भेजे गए करीब 4 हाजर 5 सौ पोस्टकार्ड अलग किए.
बता दें कि दोनों पार्टियों की राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के बीच बीजेपी ने बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी को उनके आवास पर 'जय श्री राम' लिखा 10 लाख पोस्टकार्ड भेजने की बात कही थी तो वहीं बीजेपी के पलटवार के लिए टीएमसी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को 'वंदे मातरम' और 'जय बांग्ला' लिखकर 20 लाख पोस्टकार्ड भेज रही है.
इसके अलावा बीजेपी ममता बनर्जी को गेट वेल सून (Get Well Soon) के कार्ड भी भेजने की तैयारी में है. पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो ने कहा था कि हम अपने क्षेत्र से ममता बनर्जी को Get Well Soon के कार्ड भेजेंगे.