नई दिल्ली: तेलंगाना (Telangana) में महिला पशु चिकित्सक से हुए बलात्कार और हत्या के बाद देशभर में गम का माहौल फैला हुआ है. दिल को दहला देने वाली इस घटना के बाद लोग अपना खुलकर विरोध जाहिर कर रहे हैं और आरोपी व्यक्तियों को कड़ी से कड़ी सजा देनें की मांग कर रहे हैं. इस कड़ी में पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सिलीगुड़ी (Siliguri) में बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्यों (BJP Mahila Morcha members) और अन्य लोगों ने कैंडल मार्च निकालते हुए अपना विरोध प्रकट किया है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल से पहले राजधानी दिल्ली में भी आज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं (Youth Congress workers) ने जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर विरोध मार्च निकाला था.
महिला पशु चिकित्सक से हुए बलात्कार और हत्या मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी व्यक्तियों को शादनगर पुलिस स्टेशन (Shadnagar police station) में रखा गया था, लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस ने मौके की नजाकत को देखते हुए आरोपी व्यक्तियों को चंचलगुडा सेंट्रल जेल (Chanchalguda Central Jail) में शिफ्ट कर दिया है.
West Bengal: BJP Mahila Morcha members and others take part in candle march in Siliguri, to protest against the rape & murder of the woman veterinary doctor in Ranga Reddy (Telangana). pic.twitter.com/sKKxObbcj8
— ANI (@ANI) November 30, 2019
गौरतलब हो कि 25 वर्षीय महिला पशु चिकित्सक की शमशाबाद स्थित आउटर रिंग रोड के टोल प्लाजा पर दो ट्रक चालकों और दो क्लीनरों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के बाद हत्या करने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आरोपियों ने बाद में शव को शादनगर शहर के बाहरी इलाके में जला दिया था. अगले दिन स्थानीय लोगों ने पीड़िता की अधजली लाश देख पुलिस को सूचना दी थी.
साइबराबाद पुलिस ने शुक्रवार रात चार आरोपियों की गिरफ्तारी की घोषणा की थी, जिन्होंने टोल प्लाजा के पास पार्क की हुई पीड़िता की स्कूटी को पंक्चर कर साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों की पहचान ट्रक चालक मोहम्मद आरिफ, ट्रक चालक चिंताकुंता चेन्नाकेशावुलू, क्लीनर जोलु शिवा और जोलु नवीन के तौर पर हुई है. आरिफ की उम्र 26 साल है, जबकि बाकी तीनों आरोपियों की उम्र 20 साल है.