पश्चिम बंगाल: दिलीप घोष ने एक बार फिर दिया विवादित बयान, कहा- नागरिकता कानून का विरोध करने वाले लोग शैतान और परजीवी
पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष (Photo Credits: ANI)

हावड़ा: देश के विभिन्न इलाकों में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) और एनआरसी (NRC) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का सिलासिला जारी है. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में जारी नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष (West Bengal BJP Chief) दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. शुक्रवार को हावड़ा (Howrah) में एक कार्यक्रम के दौरान पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष ने कहा कि जो लोग सीएए (CAA) का विरोध कर रहे हैं वो लोग निडर, शैतान और परजीवी हैं. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब उन्होंने इस तरह का विवादित बयान दिया है. इससे पहले भी वे सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ विवादित बयान दे चुके हैं.

सीएए का विरोध कर रहे लोगों को निडर, शैतान और परजीवी कहने वाले दिलीप घोष ने इससे पहले कहा था कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले प्रदर्शनकारियों को कुत्तों की तरह गोली मार देनी चाहिए, जिसे लेकर उनके खिलाफ दो और एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. यह भी पढ़ें: CAA Protests: दिलीप घोष के गोली मारने वाले बयान पर भड़की सीएम ममता बनर्जी, कहा- यह पश्चिम बंगाल है यूपी नहीं?

दिलीप घोष का विवादित बयान-

बता दें कि दिलीप घोष के खिलाफ दो नई एफआईआर हुगली और दार्जिलिंग जिलों में दर्ज कराई गई है. इससे पहले टीएमसी ने दिलीप घोष की विवादित टिप्पणी के खिलाफ नदिया और उत्तर 24 परगना जिले में दो शिकायतें दर्ज कराई थी. दरअसल, हाल ही में बंगाल के नदिया जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि दीदी की पुलिस ने सार्वजनिक संपत्तियों को क्षति पहुंचाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, क्योंकि वो उनके वोटर थे.