West Bengal Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल में इस साल होने जा रहे विधासभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. एक दिन पहले बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) पश्चिम बंगाल पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने पार्टी की जीत के लिए ममता बनर्जी पर एक के बाद एक कई हमले किये थे. जेपी नड्डा के बाद पीएम मोदी (PM Modi) रविवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे, हल्दिया में आयोजित सभा में उन्होंने केंद्र के विकास कार्यों को गिनाने के साथ ही एक के बाद एक उन्होंने भी कई हमले किये और कहा कि टीएमसी का अब जाने का समय आ गया है.
पीएम मोदी भरी सभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ममता बनर्जी ने राज्य को पांच साल लूटने का काम किया है. अब ममता दीदी का जाने का समय हो गया है. क्योंकि बंगाल की जनता उन्हें राम कार्ड दिखने जा रहा है. पीएम मोदी अपने संबोधन में बीजेपी के कार्यकताओं से यह भी कहा कि उनकी लड़ाई टीएमसी से जरूर है. लेकिन उन्हें लेफ्ट और कांग्रेस से सावधान रहना होगा. यह भी पढ़े: पीएम मोदी के चेहरे पर ही पश्चिम बंगाल का चुनाव लड़ने की तैयारी में बीजेपी
#WATCH I TMC has made many back to back fouls including misgovernance, violence, corruption, & attacks on beliefs. People of Bengal are watching and very soon Bengal is going to show 'Ram card' to TMC: PM Modi in Haldia pic.twitter.com/ke8BcwASGo
— ANI (@ANI) February 7, 2021
प्रधानमंत्री अपने भाषण के दौरान यही नहीं रुके, उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में आप दीदी से अपने अधिकार की बात पूछ देंगे तो वो नाराज हो जाती हैं. यहां तक कि भारत माता की जय के नारे लगा दो, तो भी वो नाराज हो जाती हैं. लेकिन देश के खिलाफ बोलने वाले कितना भी जहर उगल दें, दीदी को गुस्सा नहीं आता.
पश्चिम बंगाल के हल्दिया में आयोजित सभा में पीएम मोदी ने राज्य की जनता को लुभाने के लिए चुनावी घोषणा भी की. उन्होंने कहा, मैं बंगाल के किसान भाइयों को विश्वास दिलाने आया हूं कि इस चुनाव के बाद बीजेपी की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में भारत सरकार की किसानों के लिए योजना को तेजी से लागू करने का काम किया जाएगा