West Bengal Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को चौथे चरण (Fourth Phase) के मतदान के दिन कूचबिहार (Cooch Behar) जिले से हिंसा की खबरें सामने आई हैं. कूचबिहार जिले में शनिवार को स्थानीय लोगों के हमले के बाद केंद्रीय पुलिस बल ने कथित तौर पर गोलियां चलाईं, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. ऐसा आरोप है कि स्थानीय लोगों ने बल के जवानों की ‘‘राइफलें छीनने की कोशिश की.’’ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना सीतलकूची (Sitalkuchi) में हुई, जब मतदान चल रहा था. उन्होंने बताया, ‘‘प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार एक गांव में बल के जवानों पर हमला किया गया, जिसके बाद उन्होंने गोलीबारी की, जिसमें चार लोग मारे गए.’’ यह भी पढ़ें- West Bengal Assembly Elections 2021: अमित मालवीय ने प्रशांत किशोर का ऑडियो चैट रिलीज कर कहा- ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार ने मानी हार, PK बोले- पूरी बातचीत जारी करिए.
बहरहाल, हिंसा की खबरों के बीच चुनाव आयोग (Election Commission) ने पश्चिम बंगाल के सीतलकूची विधानसभा क्षेत्र (Sitalkuchi Assembly Constituency) में मतदान केंद्र संख्या 126 में मतदान स्थगित करने का आदेश दिया. आयोग के एक प्रवक्ता ने बताया कि विशेष पर्यवेक्षकों की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला किया गया है. विशेष पर्यवेक्षकों और राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शाम पांच बजे तक विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है.
ANI का ट्वीट-
Four people killed and four injured in incidents of firing in Cooch Behar during the fourth phase of #WestBengalElections2021 today. TMC alleges that the firing was done by Central Forces. Visuals from Cooch Behar. pic.twitter.com/i472hSkpMy
— ANI (@ANI) April 10, 2021
पीएम मोदी ने की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग-
I would like to tell Didi, TMC & their goons clearly that their ways will not be allowed to work in Bengal. I urge the Election Commission to take strict action against the accused of the incident in Cooch Behar: PM Narendra Modi in Siliguri #WestBengalPolls
— ANI (@ANI) April 10, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूचबिहार जिले में शनिवार को चौथे चरण के मतदान के दौरान हुई हिंसा को ‘‘दुखद’’ बताया और इसमें मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए चुनाव आयोग से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया.
ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया-
CRPF have killed voters standing in the queue, where do they get so much of audacity? BJP knows that they have lost so they are killing voters & workers: West Bengal CM Mamata Banerjee
— ANI (@ANI) April 10, 2021
उधर, इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से शांत रहने की अपील की और सीआईएसएफ पर सीतलकूची में पंक्तिबद्ध खड़े मतदाताओं पर गोलियां चलाने का आरोप लगाया. उन्होंने एक जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस बात का जवाब देने को कहा कि राज्य विधानसभा के चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार जिले के सीतलकूची में केंद्रीय बलों की गोलीबारी में लोगों की जानें क्यों गईं. उन्होंने दावा किया कि केंद्रीय बलों के ‘‘अत्याचार’’ को देखकर उन्हें काफी समय से ऐसा कुछ होने की आशंका थी.
ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘इतने लोगों को मारने के बाद वे (चुनाव आयोग) कह रहे हैं कि आत्मरक्षा में गोलीबारी की गई. उन्हें शर्म आनी चाहिए. यह एक झूठ है.’’ बजर्नी ने कहा, ‘‘सीआईएसएफ ने मतदान के लिए पंक्ति में खड़े लोगों पर गोलीबारी की और सीतलकूची में चार लोगों को मार दिया. मुझे इस बात की लंबे समय से आशंका थी कि बल इस प्रकार की कार्रवाई करेंगे. भाजपा जानती है कि उसने लोगों का जनाधार खो दिया है, इसलिए वह लोगों को मारने का षड्यंत्र रच रही है.’’
उन्होंने आरोप लगाया कि यह शाह की रची साजिश का हिस्सा था. बनर्जी ने मांग की कि शाह को इस ‘‘नीच, नृशंस एवं अप्रत्याशित’’ घटना की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए. बनर्जी ने कहा, ‘‘बहरहाल, मैं सभी से शांत रहने और शांतिपूर्ण रूप से मतदान करने की अपील करूंगी. उन्हें हराकर मौत का बदला लें.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि इस चुनाव में मारे गए लोगों की संख्या तीन साल पहले हुए पंचायत चुनाव से कहीं अधिक है. उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप चुनाव की शुरुआत होने से ले कर अब तक मारे गए लोगों की कुल संख्या की गिनती करें, तो करीब 17-18 लोग मारे जा चुके हैं. कम से कम 12 लोग केवल हमारी पार्टी के थे.’’ बनर्जी ने कहा कि चुनाव आयोग को आज हुई घटना को लेकर लोगों को स्पष्टीकरण देना चाहिए.
बहरहाल, प्राप्त ताजा जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रविवार को कूचबिहार में उस जगह का दौरा करेंगी, जहां आज फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई. इसके साथ-साथ तृणमूल कांग्रेस घटना के विरोध में रविवार को पूरे राज्य में रैलियां करेगी. वहीं, टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने बताया कि हमारी नेता ममता बनर्जी आज मारे गए सभी लोगों के घर जाएंगी.