West Bengal Assembly Election 2021: सौरव गांगुली को लेकर बड़ी खबर, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता के खिलाफ हो सकते हैं बीजेपी का चेहरा?
पश्चिम बंगाल में विधानसभा के अगले साल चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर टीएमसी, बीजेपी सहित सभी राजनीतिक पार्टी अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं. साथ ही बयानबाजी का दौर भी बीजेपी और टीएमसी नेताओं की तरफ से शुरू हो गया है. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सूबे में होने वाले विधानसभा चुनाव में सीएम ममता बनर्जी के सामने सौरव गांगुली बीजेपी का चेहरा हो सकते हैं.
नई दिल्ली, 25 नवंबर. पश्चिम बंगाल में विधानसभा 2021 (West Bengal Assembly Election 2021) के अगले साल चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर टीएमसी (TMC), बीजेपी (BJP) सहित सभी राजनीतिक पार्टी अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं. साथ ही बयानबाजी का दौर भी बीजेपी और टीएमसी नेताओं की तरफ से शुरू हो गया है. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सूबे में होने वाले विधानसभा चुनाव में सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के सामने सौरव गांगुली बीजेपी का चेहरा हो सकते हैं. हालांकि इन खबरों की कोई औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है.
बता दें कि इससे पहले भी सौरव गांगुली के बीजेपी में शामिल होने और बंगाल का पार्टी का चेहरा बनने की कई खबरें सामने आ चुकी है. हालांकि भारतीय जनता पार्टी या फिर सौरव की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. दरअसल बंगाल में अभी बिना किसी चेहरे चुनाव लड़ने की भी खबर है. यह भी पढ़ें-बीजेपी में शामिल होंगे सौरव गांगुली? पूर्व कप्तान ने दिया ये जवाब
वहीं इससे पहले देश के गृहमंत्री अमित शाह जब बंगाल दौरे पर थे तो उनसे भी सौरव गांगुली के भाजपा में शामिल होने पर सवाल पूछा गया था. जिस पर शाह ने कहा था कि जब कोई निर्णय होगा तो बताया जाएगा. इसके विपरीत सौरव गांगुली भी राजनीति में एंट्री के सवाल को नकारते आए हैं. बावजूद इसके उनकी राजनीति में आने की खबरें आती रहती हैं.