कोलकाता:- पश्चिम बंगाल में सियासी पारा अपने चरम पर है. बीजेपी पर तृणमूल कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है. पार्टी का हर नेता एक दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं गंवा रहा है. इसी दरम्यान टीएमसी के कई नेता बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. जबकि कुछ लोग और भी आने वाले हैं. ऐसा बीजेपी का दावा है. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ताश के पत्तों की तरह ढह जाएगी. जनवरी में ममता बनर्जी की सरकार के कई नेता बीजेपी का रुख कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर मैं बीजेपी में शामिल होने वाले टीएमसी सदस्यों के नामों का खुलासा करता हूं तो पुलिस उन्हें आज रात गिरफ्तार करेगी.
बता दें कि सुवेंदु अधिकारी के बाद अब पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी ने टीएमसी के विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है। राज्य विधानसभा में एक विधायक के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा करने में वह अपनी रुचि दिखा रहे हैं. दूसरी तरफ ममता बनर्जी भी बीजेपी पर हमला करने का कोई मौका नहीं गंवा रही है. यह भी पढ़ें:- West Bengal Assembly Election 2021: बंगाल में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस ने बनाई समिति
ANI का ट्वीट:-
This party (Trinamool Congress) will collapse like a house of cards. It will face constitutional crisis in January. If I disclose names of TMC members who are willing to join BJP, Police will arrest them tonight: BJP MP Arjun Singh. #WestBengal pic.twitter.com/YWXROhEJKC
— ANI (@ANI) January 6, 2021
वहीं चुनाव में पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस जनता को अपने काम गिना रही है, उनकी पार्टी की तरफ कहा गया था कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले वर्षों में विकास के कई सारे काम किए हैं और शहरों-गांवों में बड़े पैमाने पर सड़क और पुलों का निर्माण कराया गया. चक्रवात अम्फान जैसी प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित क्षेत्रों में भी पुनर्निर्माण और मरम्मत के काम दिखते हैं.