कर्नाटक: बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा का विवादित बयान, मुस्लिम हम पर भरोसा नहीं करते, इसलिए हम टिकट नहीं देते

ईश्वरप्पा ने कहा कि बीजेपी मुस्लिमों को इसलिए टिकट नहीं देती, क्योंकि वह हम पर भरोसा नहीं करते. ईश्वरप्पा ने यह बात कोप्पल में कुरुबा और अल्पसंख्यक समुदाय को संबोधित करते हुए कही.

बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा (Photo- PTI)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections) के लिए देशभर में प्रचार-प्रसार अपने चरम पर है. आए दिन नेताओं की बयानबाजियां चुनावी माहौल को और गरम कर रही हैं. इसी कड़ी में कर्नाटक के वरिष्ठ बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा (KS Eshwarapppa) विवादित बयान दिया है. ईश्वरप्पा ने कहा कि बीजेपी मुस्लिमों को इसलिए टिकट नहीं देती, क्योंकि वह हम पर भरोसा नहीं करते. ईश्वरप्पा ने यह बात कोप्पल में कुरुबा और अल्पसंख्यक समुदाय को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने आपको केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है, आपको टिकट भी नहीं दिया. हम मुसलमानों को टिकट नहीं देते, क्योंकि आप हम पर भरोसा नहीं करते. हम पर भरोसा कीजिए और हम आपको टिकट और अन्य चीजें भी देंगे.'

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब ईश्वरप्पा ने इस तरह का विवादित बयान दिया हो. इससे पहले भी उन्होंने कई विवादित बयान दिए हैं. पिछले साल फरवरी में उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के साथ जुड़े मुस्लिम 'हत्यारे' हैं और उनकी पार्टी के साथ जुड़े हुए मुस्लिम 'अच्छे' हैं. कर्नाटक में राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या पर उन्होंने कहा था, '22 आरएसएस और बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या करने वाले मुस्लिम कांग्रेसी हैं और जो अच्छे मुस्लिम हैं वह भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं. यह भी पढ़ें- राज्यपाल कल्याण सिंह ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, चुनाव आयोग राष्ट्रपति से करेगा शिकायत

गौरतलब है लो केएस 70 वर्षीय ईश्वरप्पा कर्नाटक में वरिष्ठ बीजेपी नेता हैं. वह राज्य में जगदीश शेट्टर के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के कार्यकाल में 2012 से 2013 के दौरान डिप्टी सीएम रह चुके हैं. ईश्वरप्पा कुरुबा समुदाय से आते हैं. कर्नाटक में 28 लोकसभी सीटें हैं और बीजेपी को उम्मीद है कि इनमें से लगभग दो-तिहाई पर वह कब्जा करेगी. कर्नाटक में 14 लोकसभा सीटों पर 18 अप्रैल को और बाकी की 14 सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान होगा.

Share Now

\