Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को राजस्थान के कोटा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें 2014 व 2019 में पूर्ण बहुमत मिला. हमने इसका इस्तेमाल 370 को खत्म करने, राम मंदिर बनाने, सीएए लागू करने और महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया. गृह मंत्री शाह ने कहा कि अगर आपने 2019 में कांग्रेस को वोट दिया होता, तो कोटा PFI का गढ़ बन गया होता.
'आपने पीएम मोदी को वोट दिया और उन्होंने पीएफआई को खत्म कर दिया. इसके अलावा लाखों PFI कार्यकर्ताओं को सलाखों के पीछे डाल दिया. अब कांग्रेस के लोग कह रहे हैं कि सत्ता में आने पर पीएफआई पर प्रतिबंध हटा देंगे'.
राजस्थान में कांग्रेस पर बरसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
"We got majority in 2014, 2019 and used it to abolish 370, build Ram Mandir, implement CAA...": Amit Shah
Read @ANI Story | https://t.co/t7TrjjauJh#AmitShah #CAA #BJP pic.twitter.com/GHGERon4AD
— ANI Digital (@ani_digital) April 20, 2024
भजनलाल सरकार का तारीफ करते हुए शाह ने कहा कि राज्य में पांच साल तक कांग्रेस की सरकार रही, किन उन्होंने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को आगे नहीं बढ़ने दिया. भजनलाल शर्मा सरकार आने के बाद 3 महीने के भीतर हमने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए.
गृह मंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि शुक्रवार को पहले चरण का चुनाव संपन्न हुआ और सभी सीटों पर कांग्रेस का सफाया हो गया है. जब हम 400 पार की बात करते हैं तो कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगता है. वे झूठ फैला रहे हैं कि अगर बीजेपी को 400 सीटें मिलेंगी, तो वे आरक्षण खत्म कर देंगे. जबकि, मोदी जी ने राजस्थान के 87 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि के रूप में 20 हजार करोड़ रुपये दिए. 51 लाख गरीबों के घर में नल से पानी पहुंचाया गया. 86 लाख गरीबों के घर में शौचालय बनाने का काम किया गया.