Rahul Gandhi Attack on BJP: 'सच्चाई बर्दाश्त नहीं कर सकते इसलिए...', राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाया झूठ फैलाने का आरोप (Watch Video)

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने अमेरिका दौरे का एक वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा कि भाजपा यूएस में मेरी टिप्पणियों के बारे में झूठ फैला रही है.

Credit - ANI

Rahul Gandhi Attack on BJP: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने अमेरिका दौरे का एक वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा कि भाजपा यूएस में मेरी टिप्पणियों के बारे में झूठ फैला रही है. मैं भारत और विदेश में रहने वाले हर सिख भाई-बहन से पूछना चाहता हूं कि क्या मैंने जो कहा है उसमें कुछ गलत है? क्या भारत ऐसा देश नहीं होना चाहिए, जहां हर सिख और हर भारतीय बिना किसी डर के अपने धर्म का पालन कर सके? हमेशा की तरह, भाजपा झूठ का सहारा ले रही है.

वे मुझे चुप कराने के लिए बेताब हैं, क्योंकि वे सच्चाई बर्दाश्त नहीं कर सकते. लेकिन, मैं हमेशा उन मूल्यों के लिए बोलूंगा, जो भारत को परिभाषित करते हैं. क्योंकि विविधता में एकता, समानता और प्रेम हमारी पहचान है.

ये भी पढें: BJP Attack on Rahul Gandhi: ‘हम उन्हें अदालत में घसीटेंगे’, सिखों पर राहुल गांधी की टिप्पणी से भड़की बीजेपी

राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाया झूठ फैलाने का आरोप

दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हाल ही में अमेरिका दौरे पर गए थे. इस दौरान वर्जीनिया में भारतीय समुदाय के लोगों से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि भारत में लड़ाई राजनीति की नहीं है. लड़ाई इस बात की है कि क्या उन्हें भारत में सिख के तौर पर पगड़ी पहनने की इजाजत मिलेगी. या उन्हें भारत में सिख के तौर पर कड़ा पहनने की इजाजत मिलेगी. या एक सिख गुरुद्वारे में जा सकेगा. यही लड़ाई है और सिर्फ़ उनके लिए नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लिए है. राहुल गांधी के इस बयान को बीजेपी ने देशद्रोह करार दिया. बीजेपी नेताओं ने उन पर देश में अलगाववाद फैलाने का गंभीर आरोप भी लगाया.

Share Now

\